★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{24 घण्टे नागरिको की सेवा व सुरक्षा के लिए खोली गई पुलिस चौकी खुलती है है सुबह 10 बजे से लेकर रात 9 तक,फिर 13 घण्टे तक रहते है गायब पुलिसकर्मी}
[फरियादियों को शिकायत दर्ज कराने में ही चबाने पड़ते है लोहे के चने तो दर्जनों चोरियों के खुलासे तक नही कर पाई पुलिस]
♂÷मुख्यमंत्री योगी प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में दिन रात एक किये हुए है तो वही जिले के पुलिस अफसर अपने मातहतों से परेशान होते हुए भी लापरवाह पुलिसकर्मियों पर न जाने क्यों दयावान बने हुए है।
ज्ञात हो कि तारुन थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी रामपुर भगन पर तैनात दरोगा सिपाही पुलिस चौकी में ताला बंद कर आए दिन नदारद रहते हैं चौकी पर शिकायत लेकर आए फरियादियों का आरोप है कि पुलिस चौकी रामपुर भगन पर तैनात दरोगा व व सिपाही सुबह 10:00 बजे चौकी का ताला खोलते हैं और 9:00 बजे रात में ही ताला बंद कर रफूचक्कर हो जाते हैं।जिससे फरियादियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। शिकायत लेकर आए फरियादियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां पर तैनात चौकी प्रभारी सुबह शाम गायब रहते हैं और चौकी पर तैनात सिपाही भी क्षेत्र में हो रहे अवैध कामों की देखरेख में निकल जाते हैं जिससे पूरे दिन फरियादियों को चौकी के बाहर बैठकर इंतजार करना पड़ता है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह पुलिस चौकी अति संवेदनशील है वहीं बाजार के लोगो ने बताया कि जब से चौकी प्रभारी मनोज कुमार की तैनाती यहां हुई है तब से चौकी में रात लगभग 9:00 बजे ताला बंद हो जाता है और सुबह लगभग 10:00 बजे ताला खुलता है इस चौकी पर आज तक गरीबों को न्याय पाने के लिए एड़ी से चोटी तक की ताकत लगाना पड़ता है फिर भी न्याय नहीं मिलता है। गत माह हुई दर्जनों चोरियों का खुलासा मुकामी पुलिस आज तक नहीं कर पाई यहां पर तैनात दरोगा भ्रष्टाचार के दलदल में डूब गए हैं, जिसकी चर्चाएं बाजार से लेकर गांव तक तेजी से चलती रहती हैं।