★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{ब्लड सुगर का स्तर उच्च हो जाने पर भर्ती कराए गए थे राममनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट में}
[नेताजी के आवास पर मौजूद थे शिवपाल औऱ सपाध्यक्ष अखिलेश यादव,योगी ने मुलायम को भेंट दी कुम्भ पुस्तिका]

♂÷राजनीति में सामाजिक सुचिता का संदेश देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का हालचाल पूछने उनके घर पहुंचे। इस मौके पर सीएम योगी ने मुलायम को कुंभ की पुस्तिका भेंट की मुलाकात के दौरान सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव भी वहां मौजूद थे।
पूर्व सपाध्यक्ष मुलायम सिंह की तबीयत खराब होने के बाद लखनऊ के ही लोहिया इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक उनका ब्लड शुगर लेवल काफी ज्यादा हो गया था जिसके बाद जरूरी चिकित्सकीय परीक्षण के लिए उन्हें भर्ती करवाना पड़ा था। बाद में स्थिति सामान्य होने पर उन्हें देर रात लगभग दो बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इस दौरान नेताजी के छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी उनका हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह अटकलें तेज हो गईं थीं कि जल्द ही मुलायम सिंह यादव अपने भाई शिवपाल को सपा में वापस लाएंगे लेकिन शनिवार को ही शिवपाल यादव ने साफ शब्दों में कह दिया कि अब हमारा फोकस पार्टी के विस्तार पर है। इसके लिए जल्द ही पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की एक बैठक होनी है।