★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{ऑस्ट्रेलिया को गाबा के मैदान में ऐतिहासिक रूप से चित्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उदीयमान खिलाड़ियों को देंगे आनन्द महिंद्रा”थार”}
[टी नटराजन, मोहम्मद सिराज,शुभमन गिल,वाशिंगटन सुन्दर, शार्दूल ठाकुर और नवदीप सैनी को गिफ़्ट देने की बात ट्वीट की महिंद्रा ने]
♂÷कहते हैं जब आप जी जान से अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हो जाते हैं तब दुनियां भी आपको अपनी पलकों पर बिठा लेती है और सफलता और प्रसिद्धि क़दम चूमने लगती है।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को को गाबा में जिस तरह से परास्त कर 32 वर्षों का इतिहास रच दिया है उससे भारत ही नही बल्कि दुनियाभर के खेल प्रेमी भारतीय टीम की वाहवाही करने में जुटे हैं पीठ थपथपा रहे।उधर भारत के ऑटोमोबाइल क्षेत्र के मशहूर उधोगपति आनंद महिंद्रा ने आज ट्वीट कर कहा कि वह टीम इंडिया के नवागत खिलाड़ियों को अपनी तरफ़ से बतौर इनाम”थार” वाहन भेंट कर उनका हौसला अफ़जाई करेंगे।

मालूम हो कि इसके पूर्व भी बीसीसीआई ने क्रिकेट टीम के सदस्यों को भारी भरकम राशि बतौर इनाम दी है।
हराया उसके बाद कई इनामों की बरसात खिलाड़ियों पर होने लगी।जिन खिलाड़ियों को गाड़ी मिलने वाली है उसमें टी नटराजन, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी का नाम है। टीम इंडिया के इन सभी खिलाड़ियों को महिंद्रा कम्पनी की थार गिफ्ट की जाएगी।
आनंद महिंद्रा ने इसकी जानकारी खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है।इस लिस्ट में सिर्फ शार्दुल ठाकुर ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया से पहले एक टेस्ट खेला था बाकी सभी पांच खिलाड़ियों का डेब्यू ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ही हुआ है। शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज ने मेबलर्न टेस्ट में डेब्यू किया था, जिसको भारत ने जीता जबकि वॉशिंगटन सुंदर और टी नटराजन को डेब्यू करने का मौका मिला था।आनंद महिंद्र ने लिखा है कि वो इस जीत से खुश हैं और इन युवा खिलाड़ियों को गिफ्ट दे रहे हैं।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को पहले टेस्ट मैच में हरा का सामना करना पड़ा था। पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया के खिलाफ सिर्फ 36 रनों पर आउट हो गए थे। इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच यानी मेलबर्न के मैच में भारत ने जीत दर्ज की और सीरीज को एक एक से बराबर की। इस टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे ने शतक लगाया था. इसके बाद सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया ने ड्रॉ पर मुकाबले को खत्म किया। ब्रिस्बेन टेस्ट मैच इन छह खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज को 2-1 से जीत दर्ज की
इस मैच में सिराज ने पांच विकेट जबकि वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने हाफ सेंचुरी लगाई थी।