★अशोक शर्मा★
★अहमदाबाद(गुजरात)★
{सूरत के कोचिंग संस्थान में भीषण अग्निकांड में 22 बच्चों की हुई थी दर्दनाक मौत,मानवाधिकार आयोग हुआ सख़्त}
[पुलिस और फ़ायर ब्रिगेड मिलकर देगे सुरक्षा की NOC=विजय पटेल]
(अहमदाबाद नगर निगम ने सूरत अग्निकांड से सबक लेते हुए जारी किए 1459 कोचिंग सेंटरों को बन्द करने के आदेश)

♂÷सूरत के कोचिंग संस्थान में लगी आगसे 22 छत्रोंकी दर्दनाक मौत के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने गुजरात के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
इस ह्रदय विदारक घटना पर आयोग ने कहा है कि विद्यार्थियों के मानवाधिकारों को ध्यान में रखते हुये बिल्डिंग के मालिक के विरुद्ध जो केस दर्ज हुआ है, उसकी कार्यवाही की रिपोर्ट के अलावा इसमें दोषी कर्मचारियों एवं बिल्डिंग की कानूनी स्थिति, उसका निर्माण,फायर सुरक्षा की एनओसी और घटना में मृत छत्रों और उनके परिजनों को किस तरह की सहायता प्रदान की गई है ।आयोग ने नोटिस में कहा है कि इसप्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को सीघ्र ही कड़े इंतजाम करने चाहिए।

- पुलिस और फायर बिग्रेड मिलकर देगी सुरक्षा की एनओसी- पटेल*
कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के संबंध में डीसीपी विजय पटेल ने बताया कि कोचिंग और अन्य शिक्षण संस्थानों को पुलिस और फायर बिग्रेड द्वारा संयुक्त स्थल निरीक्षण करने के बाद एनओसी जारी कीजायेगी । पटेल ने बताया कि अभीतक किसीभी कोचिंग संचालक द्वरा फायर सुरक्षा की एनओसी के लिये आबेदन नहीं किया है।
अहमदाबाद में चल रहे एक हजार कोचिंग संस्थान
*1459 को जारी किए नोटिस *
सूरत की घटना से सबक लेतेहुये अहमदाबाद नगर निगम ने 1459 कोचिंग सेंटरों को नोटिस जारीकर बन्द करने के आदेश दिये हैं। नगर निगम की 71 टीमों के 208 सदस्यों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोचिंग संस्थानों का निरक्षण कर फायर सेफ्टी की जानकारी ली तथा जिन संस्थानों के पास फायर सेफ्टी की एनओसी नहीं थी उनको बंद करने के आदेश दिये है।