★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीजेपी अध्यक्ष चन्द्रकांत दादा पाटिल ने पुणे में कहा कि अन्य महिला से सम्बंध को लेकर सामाजिक न्याय मन्त्री धनञ्जय मुंडे की स्वीकारोक्ति के बाद नैतिकता के नाते उनका मंत्रिपद पर बने रहना ठीक नही}
[एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा आरोप गम्भीर है किंतु कुछ न करके उन्होंने महाराष्ट्र की 11 करोड़ जनता की अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया है]
(पीड़ित सिंगर रेनू शर्मा ने तीन दिनों पूर्व ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मुंडे के खिलाफ रेप की कम्प्लेन रजिस्टर्ड कराई है तो पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने साक्ष्य समेत इलेक्शन कमीशन को लिखा पत्र)
♂÷भारतीय जनता पार्टी ने कल एनसीपी प्रमुख शरद पवार के द्वारा रेप व सेक्सुअल हरेशमेंट के आरोपी एनसीपी नेता व उद्धव सरकार में सामाजिक न्याय मन्त्री धनञ्जय मुंडे को लेकर दिए गए बयान पर आगबबूला हो उठी है।
बीजेपी ने कहा कि शरद पवार ने महाराष्ट्र की 11 करोड़ जनता की अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया है, मुंडे को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे देना चाहिए।
महाराष्ट्र बीजेपी ने रेप के आरोपी मंत्री धनंजय मुंडे से आज एक बार फिर इस्तीफ़ा मांग कर अपने इरादे साफ़ कर दिए है की वह इस गम्भीर मुद्दे पर सड़क पर उतरेगी और चुप नही बैठेंगी।
महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने आज पुणे में साफ तौर पर कहा है कि महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री मुंडे को मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देना चाहिए क्योंकि उन्होंने स्वयं स्वीकार किया है कि पहले से ही उनकी एक पत्नी होने के बावजूद उनके बीते कई साल से एक महिला से शारीरिक संबंध है एवं उससे दो बच्चे हैं एवं उनको उन्होंने पिता का नाम दिया है।
पुणे में एक प्रेस कॉंफ्रेस में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री पाटिल ने कहा है कि मुंडे की इस स्वीकारोक्ति के बाद मुंडे को नैतिकता के नाते भी सरकार में बने रहने का कोई हक नहीं है। पाटिल ने इस मामले में पूरे प्रदेश में आंदोलन की घोषणा करते हुए कहा कि सोमवार से सभी कलेक्टरों व तहसीलदार कार्यालयों के सामने भाजपा महिला मोर्चा प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटिल ने कहा कि रेप के आरोपी मंत्री धनंजय मुंडे को मंत्रिमंडल से निकाले जाने पर एनसीपी ने पहले तो सकारात्मक रुख दिखाया और शरद पवार ने भी कहा कि आरोप गंभीर हैं, लेकिन बाद में जांच रिपोर्ट आने तक मुंडे को मंत्रिमंडल से इस्तीफा न देने की वजह बताकर शरद पवार ने पूरे महाराष्ट्र की साढ़े 11 करोड़ जनता की अपेक्षाओं पर पानी फेर दिया है। पाटिल ने कहा कि रेणु शर्मा के आरोपों एवं मुंडे के एक महिला से 15 सालों से संबंधों की अपने जीवन में की गई अनैतिकता का मामला अलग है। ऐसे में एनसीपी दिशा भूल करने का प्रयास कर रही है। जबकि धनंजय मुंडे ने करुणा शर्मा से जन्मे जिन दो बच्चों को अपना बताया है, उनका उल्लेख मुंडे ने चुनाव आयोग में पेश अपने एफिडेविट में नहीं किया है।
धनंजय मुंडे पर लगे आरोपों जैसे ही गंभीर मामलों के बाद कई मंत्रियों द्वारा इस्तीफ़े दिए जाने का हवाला देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत दादा पाटील ने कहा कि एयरहोस्टेस से बदसलूकी करने के आरोप में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री रहे रामराव आदिक, महिलाओं से मालिश कराने के आरोप मेंआंध्र प्रदेश के राज्यपाल नारायण दत्त तिवारी, नर्स भंवरीदेवी केस के आरोपी राजस्थान के मंत्री महिपाल मदेरणा और बलात्कार के आरोपी बाबूलाल नागर तिवारी, अश्लील सीडी सार्वजनिक होने पर दिल्ली के मंत्री संदीप कुमार, कर्नाटक के मंत्री एचवाय मिटी सहित मीटू केंपेन में एक महिला द्वारा लगे आरोपों के बाद केंद्र सरकार में मंत्री एमजे अकबर ने भी नैतिकता के नाम पर इस्तीफ़ा दिया। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में धनंजय मुंडे को भी नैतिकता के नाम पर सरकार से निकाल दिया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पाटिल ने अपील की है कि इस मामले में वे दखल दें और आखिर इस तरह के कितने मामलों को वे सहन करते रहेंगे, यह भी एक सवाल है क्योंकि इससे पहले जितेंद्र आव्हाड़ ने भी मारपीट की थी। पाटिल ने कहा कि सोमवार को पूरे प्रदेश में भाजपा महिला मोर्चा सभी कलेक्टरों व तहसीलदार कार्यालयों के सामने प्रदर्शन करके मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देगा। उन्होंने मुंडे जैसे कई मामलों में हुए इस्तीफों का हवाला देते हुए शरद पवार से भी इस मामले में मुंडे से इस्तीफ़ा लेने का आग्रह किया।
मालूम हो कि सिंगर रेनू शर्मा द्वारा मन्त्री मुंडे के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में जबरन बलात्कार व शारिरिक छेड़छाड़ का कम्प्लेन रजिस्टर्ड कराया है तो वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने भी तीन दिन पूर्व मुंडे के विरुद्ध कई संगीन आरोप लगा सनसनी मचा दी है जिससे महाराष्ट्र की राजनीति गर्म हो चुकी है।जिनमे प्रमुख रूप से विधानसभा चुनाव के दौरान एनसीपी प्रत्याशी के रूप में अपनी दोनों और पत्नियों के नाम,बच्चों के नाम और उनके नाम पर ख़रीदी गयी बड़ी सपत्तियो के विवरण को छुपाने के आरोप लगाए थे।सोमैया ने इस बाबत इलेक्शन कमीशन को पत्र लिखकर व लिखित साक्ष्य भेजकर धनञ्जय मुंडे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग कर डाली है तो वहीं भाजयुमो ने भी मुंडे के इस्तीफे को लेकर प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है।