★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा दादा को हँसते हुए देख अब मन में कोई चिंता नही}
[कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती हैं BCCI अध्यक्ष व पूर्व कप्तान क्रिकेट टीम के सौरव गाँगुली,हार्टअटैक आने के बाद से चल रहा है इलाज़]
(प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली समेत तमाम हस्तियों ने ट्वीट कर”दादा”के जल्द ठीक होने की कामना की)
♂÷BCCI अध्यक्ष व भारतीय क्रिकेट टीम के पुर्व कप्तान सौरव गाँगुली को हार्ट अटैक आने के बाद दक्षिण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, डॉक्टरों के द्वारा उनकी हाल त बेहतर बतायी जा रही।
उधर इसके पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह,भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली समेत तमाम हस्तियों ने ट्वीट कर गांगुली के जल्द ठीक होने कु कामना की तो वहीं आज अस्पताल में भर्ती उनको देखने के लिए पश्चिम बंगाल के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी पहुँची।
बताया जा रहा है कि सौरव गांगुली को देखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शाम छह बजे अस्पताल पहुंची। उन्होंने डॉक्टरों से मुलाकात की और बीसीसीआई अध्यक्ष की बेहतर चिकित्सा का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के अलावा राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य के कई अन्य मंत्री तथा माकपा विधायक दल के नेता सुजन चक्रवर्ती भी पहुंचे।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वुडलैंड्स अस्पताल के अधिकारियों व डॉक्टरों की सराहना करने के साथ ही उन्हें धन्यवाद भी दिया। बनर्जी ने कहा कि सौरव गांगुली की स्थिति बेहतर है और वे मुस्कुरा रहे हैं। शाम 5:35 बजे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ अस्पताल पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं। राज्यपाल ने कहा कि दादा को हंसते हुए देखने के बाद अब मन में कोई चिंता नहीं है। उन्होंने डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे चिकित्सा की भी सराहना की है।
बंगाल के मंत्री फिरहाद हकीम ने भी उनकी तबीयत के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया है। साथ ही मंत्री अरूप विश्वास, भाजपा नेता प्रताप बनर्जी, सीपीआईएम विधायक सुजन चक्रवर्ती ने भी अस्पताल का दौरा किया। सभी ने सौरव गांगुली से मुलाकात के बाद उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी।
