★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{कभी रेलवे स्टेशन पर गाती थी गाने,अब हिमेश रेशमिया ने अपने स्टूडियो में गाना गवां कर बदल दी रानू की जिंदगी}
[कोलकाता के स्टेशनों पर गाना गाकर पेट भरने वाली रानू मण्डल की मनमोहिनी आवाज़ पर मोहित हुए बड़े संगीतकार हिमेश रेशमिया]
♂÷कहा जाता है कि एक वास्तविक प्रतिभा अपना रास्ता खुद चुन लेती है । इस बात को साबित किया है पश्चिम बंगाल की रहने वाली रानू मंडल ने।शायद आप सभी को पता ही होगा कि कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिनमें कोलकाता के रेलवे स्टेशन पर एक लड़की लता मंगेशकर का गाना गाते हुए नजर आई थी और यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गई थी कि इस औरत की आवाज में वह बात थी जो एक बड़े सिंगर के गाने में होती है ।
फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर इस वीडियो को लोगों ने काफी शेयर किया था और इनके द्वारा गाया गया गाना लोगों के बीच काफी पसंद किया गया था जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इन पर रिएक्शन देना शुरू कर दिए । रानू मंडल का मेकओवर भी किया गया । अब इनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी है वह बॉलीवुड की बड़ी सेलिब्रिटी से कम नहीं रही ।
जानकर हैरानी होगी कि रानू मंडल के गाने सुनने के लिए लोग बेताब है और कई ऐसे लोग हैं जो मुंबई इनको गाना गाने के लिए बुला रहे हैं इनको ऑफर भी देने लगे हैं ।
बता दें कि रानू मंडल को ‘सारेगामा कारवां’ में इनवाइट किया गया था उससे पहले इनका मेकओवर किया गया पहले से वह काफी बदल चुकी है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल की जिंदगी पूरी तरह से बदल दी थी उन्होंने एक टीवी शो पर यह ऐलान किया था कि वह रानू को सिंगर बनाकर रहेंगे और उन्होंने यह वादा पूरा करने वाले हैं ।सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिनमें हिमेश रेशमिया रानू मंडल से गाना गवाते हुए नजर आ रहे हैं और यह एक बॉलीवुड फिल्म का गाना है, जिनमें वह काफी खूबसूरत सुर लगाती हुई नजर आ रही है ।
बता दें कि रानू मंडल का जन्म काफी गरीब परिवार में हुआ था और वह पश्चिम बंगाल की रहने वाली है इनकी शादी हो गई, लेकिन पति के देहांत के बाद वह कोलकाता रेलवे स्टेशन पर ही इर्द-गिर्द गाने गा गाकर घूमते घूमते टाइम निकालती थी, लेकिन आज इनके गायन प्रतिभा ने लोगों को हैरान कर दिया है ।
अब हो सकता है कि आने वाली बॉलीवुड फिल्मों के गानों में रानू मण्डल की सुमधुर आवाज आपको सुनने को मिले ।
हिमेश रेशमिया रानू मण्डल के लिए जौहरी साबित हो चुके हैं जिन्होंने कोयले में से हीरे को चुनकर सामने लाया है।
तेरी मेरी कहानी गाने के बोल सुप्रसिद्ध गीतकार शब्बीर अहमद ने लिखा है तो संगीत से हिमेश रेशमिया ने सजाया तो अपनी मखमली आवाज़ से जीवन्त कर किया है रानू मण्डल ने।
हिमेश ने अपने रेकॉर्डिंग स्टूडियो में जब रानू मण्डल की रिकॉर्डिंग करवा रहे थे तो उनके एक सहयोगी ने कैमरे से इन पलों की रिकॉर्डिंग कर ली थी।
जिसे गुरुवार को ही हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम, ट्विटर व फेसबुक पेज पर वायरल कर दिया था,देखते ही देखते अब तक कई लाखों ने उस वीडियो को देखा और शेयर कर रहे हैं।
हिमेश रेशमिया के द्वारा रानू मण्डल से गाना गवांने से लोग उनकी तारीफ करते नही अघा रहे हैं।