★जितेन्द्र सिंह राजपूत★
★ग्वालियर(मध्यप्रदेश)★
{विधायक का सघन दौरा, हाउसिंग बोर्ड व जीडीए अधिकारियों की ली बैठक, दिए निर्देश}
♂÷ग्वालियर शहर के वॉर्ड क्रमांक 18 व 19 के दीनदयाल नगर, शताब्दीयरम, आदित्यपुरम, भगतसिंह नगर, कुंजविहार सहित डेढ़ दर्जन कॉलोनियों में निवासरत लगभग एक लाख की आबादी को मूल-भूत सुविधाएं उपलब्ध हो इस संबंध में मंगलवार को ग्वालियर पूर्व के विधायक मुन्नालाल गोयल ने क्षेत्र का दौरा किया।
दीनदयाल नगर में प्रस्तावित श्मशान घाट स्थल पर पहुंचकर नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्मशान घाट की भूमि का शीघ्र समतलीय करण किया जाए ताकि श्मशानस्थल निर्माण को गति मिले।
इसके बाद विधायक ने दीनदयाल नगर में प्रस्तावित 30 बिस्तर के अस्पताल स्थल का निरीक्षण किया और शासन स्तर से फंड रिलीज के सन्दर्भ में समस्या के समाधान की बात कही,साथ ही उन्होंने अस्पताल निर्माण एजेंसी हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पताल के पास एक रैन बसेरा बनाने का प्रस्ताव भी बनाया जाए।
गोयल ने दीनदयाल नगर के पास बन रहे सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का का भी दौरा किया और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, मॉडल स्कूल को जोड़ने वाले रास्ते का अवलोकन किया इसके बाद यनिपेच फेक्ट्री के निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया।
दौरे के अंत मे विधायक गोयल ने हाउसिंग बोर्ड और ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की बैठक ली।जिसमे दीनदयाल नगर , शताब्दीपुरम में कन्या विद्यालय और सब्जी मंडी के लिए स्थान चिन्हित कर दो दिन में प्रस्ताव देने के निर्देश दिए।