★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{लड़कियों के शिक्षित होने से दो परिवार होता है सुशिक्षित=डॉ अब्दुल क़ादिर}
[स्वर्गीय नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज मल्हनी का वार्षिकोत्सव धूमधाम से हुआ सम्पन्न]
♂÷स्वर्गीय नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज मल्हनी बाजार जौनपुर धूमधाम से वार्षिक उत्सव मनाया गया, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता समर बहादुर यादव पूर्व प्रवक्ता हिंदी बघेला इंटर कॉलेज ने की,तो मुख्य अतिथि के रुप में म बृजेश सिंह”प्रिंसू” एमएलसी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले दीप प्रज्वलन पश्चात सरस्वती वंदना से की गई। इसके बाद सबसे पहले महाविद्यालय मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.अब्दुल कादिर खान ने अध्यक्ष और मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
इस मौके पर गर्ल्स पीजी कॉलेज के सभी विभाग के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।इस मौके पर सभी विभाग के प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सबसे पहले स्वागत भाषण में संरक्षक/प्राचार्य डाँ अब्दुल क़ादिर खान ने कहा कि गांव में कालेज खोलने के बाद बच्चियों में शिक्षा का जो उत्साह बढ़ा है वह सफल होता नजर आ रहा है,आने वाले समय में इलाके की शायद ही कोई बच्चियां अशिक्षित या उच्च शिक्षा से पीछे रह जाएगी ।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रिंसू ने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में अनेकों विद्यालयों की स्थापना की गई लेकिन आज जो विकास और जो जज्बा स्वर्गीय नूरुद्दीन पीजी कॉलेज के बच्चों मे देखा जा रही है वह काबिलेतारीफ है।शायद यह है अनेकों कालेज आज के समय में अपने रोजगार के जरिए कार्य कर रहे हैं लेकिन जिस तरह से डॉ क़ादिर खान ने नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज का विकास किया है वह सराहनीय है।
अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष समर बहादुर यादव ने कहा कि कोई पढ़ाया हुआ छात्र आज एक विद्यालय के माध्यम से हजारों छात्राओं को शिक्षा दे रहा है तो हमारे द्वारा दी गई शिक्षा सफल होती नजर आ रही हैं। वार्षिक उत्सव में बच्चों का सम्मान होना उनकी प्रतिभाओं को और आगे बढ़ाने का काम करता है।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ जेड खान,डाँ मसूद खान, डाँ जीवन यादव, प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, अनारूल हक खान, प्रधानाचार्य भूप्रेन्द सिंह, फिरदौस, डॉ मनोज कुमार सिंह डॉ सुशील कुमार, डॉ चंद्रभान यादव, डॉ सिकंदर यादव ,डा सुनीता सिंह ,डॉ स्वेता यादव,मोहम्मद आसिफ, साबिर खान इत्यादि महाविद्यालय की समस्त छात्राएँ मौजूद रहे,संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।