★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष ने कहा बिल के खिलाफ किराए के शरारती तत्वों को लेकर कराया जा रहा विरोध प्रदर्शन, जिससे देश की छवि दूसरे देशों में हो ख़राब}
[चेयरमैन ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में अमित शाह ने किया आतंकवाद का सफ़ाया, इस वज़ह से कट्टरपंथी ओवैसी, कांग्रेस व उससे जुड़े कट्टरपंथी मुल्ला सब बौखला चुके हैं]
♂÷मोदी जी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह ने हिंदुस्तान से आतंकवाद का लगभग सफाया कर दिया है,
इस वजह से असददुद्दीन ओवैसी जो कट्टरपंथी विचारधारा रखते हैं, और कांग्रेस पार्टी जो कि हिंदुस्तान में आतंकवाद को जन्म देने वाली पार्टी है, और उनसे जुड़े कट्टरपंथी मुल्ला सब बौखला गए है।
उक्त बयान उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष सैय्यद वसीम रिज़वी ने देते हुए आगे कहा कि कभी घबराहट में सदन में बिल फाड़ते हैं तो कभी कोर्ट में राम जन्म स्थान का नक्शा फाड़ते है। सिटिजन अमेंडमेंट बिल पाकिस्तान बांग्लादेश अफगानिस्तान के अल्पसंख्यक वर्ग के कुछ धर्म विशेष के लोगों के पक्ष में जरूर है, लेकिन हिंदुस्तानी मुसलमानों के खिलाफ नहीं है
बोर्ड चेयरमैन ने आगे कहा कि शरारती तत्व जो हिंदुस्तान में इस अमेंडमेंट बिल के खिलाफ किराए के लोगों को जमा करके जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वो सिर्फ हिंदुस्तान की छवि दूसरे देशों में खराब करने के लिए किया जा रहा है,जो राष्ट्रीय हित मे नही है।
उन्होंने कहा अगर कुछ मुस्लिम मुल्कों में हिंदुओं के साथ में धर्म के आधार पर जुल्म ज़्यादती हो रही है तो हिंदुस्तान का यह फर्ज है कि वह उनकी मदद करें,
हिंदुस्तान मदद नहीं करेगा तो क्या पाकिस्तान करेगा।
ये बिल हिंदुस्तान की इंसानियत को दर्शाता है देशवासियों को इस पर फक्र करना चाहिए।
वसीम रिज़वी ने कहा कि मेरे द्वारा इस बिल में पाकिस्तान अफगानिस्तान और बांग्लादेश के शियो को भी शामिल करने के संबंध में जो पत्र 2 दिन पहले दिल्ली भेजा गया है हमें पूरी उम्मीद है की राजसभा से भी यह बिल पूर्ण बहुमत से पारित होगा और बाद में शियाओ को भी इसमें शामिल किए जाने पर विचार किया जाएगा।
क्योंकि इन सुन्नी बाहुल्य मुस्लिम मुल्कों में शिया समाज के साथ भी धर्म के आधार पर बेहद ज़ुल्म और ज़्यादती हो रही है।
सुन्नी मुसलमान शियाओ को भी काफिर कहते है और हिंदुओं को भी,
हम गर्व करते है कि हम हिंदुस्तानी शिया मुसलमान है जो हिंदुस्तान में सुरक्षित है।