★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{राबर्ट वाड्रा के ऑफिस में आयकर विभाग के अधिकारी कर रहे हैं पूछताछ के पश्चात कर रहे हैं बयान दर्ज,रॉबर्ट की कम्पनी ने 72 लाख में जमीन खरीद एलिगेनी फिनलेज को 5 करोड़ 15 लाख में बेची}
[काँग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर ज़मीन घोटाले से सम्बंधित कई केस है दर्ज,जिसको लेकर बीजेपी गाँधी परिवार व काँग्रेस पर रही है हमलावर]
♂÷कार्यकारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की मुश्किलें कम नही हो पा रही है,बेनामी सम्पत्ति मामले से जुड़े ज़मीन घोटाले में पूछताछ के लिए आयकर विभाग के अधिकारी उनके दफ्तर पहुंचे हैं।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम बेनामी संपत्ति मामले में उनसे पूछताछ कर रही है और उनका बयान दर्ज किया जा रहा है।
आयकर विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा को पहले पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण वे उपस्थित न हो पाने की वज़ह बताते हुए उपलब्ध नहीं हो पाये थे।सूत्रों के अनुसार रॉबर्ट का संबंध बीकानेर और फरीदाबाद के दो बेनामी संपत्ति से बताया जा रहा है।
रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी पर यह आरोप है कि उसने राजस्थान के बीकानेर में जमीन घोटाला किया है ,ऐसे ही आरोप फरीदाबाद के मामले में भी लगे हैं।
जांच एजेंसियों के अनुसार, वाड्रा के स्वामित्व वाली स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 69.55 हेक्टेयर जमीन 72 लाख रुपये में खरीदी थी और फिर इसे एलेगेनी फिनलेज़ को 5.15 करोड़ रुपये में बेच दिया था यानी 4.43 करोड़ रुपया मुनाफा कमाया. रॉबर्ट वाड्रा कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति हैं और इनके दो बच्चें रेहान व मिराया हैं।
मालूम हो कि रॉबर्ट वाड्रा के ऊपर जमीन घोटाले सम्बंधित कई केस दर्ज हैं जिसको लेकर बीजेपी ने पहले के चुनावों में गाँधी परिवार व काँग्रेस पर जमकर हमला कर उसे बैकफुट पर धकेले रहती थी।
पूर्व में हरियाणा में काँग्रेस की हुड्डा सरकार रहने के दौरान आईएएस अधिकारी खेमका ने रॉबर्ट वाड्रा व उनकी कम्पनी के खिलाफ ज़मीन घोटाले को पकड़ते हुए केस दर्ज करवाये थे जिसको लेकर विरोधियों ने खूब हंगामा खड़ा किया था।
हालांकि सोनिया गाँधी, राहुल गाँधी,प्रियंका गाँधी वाड्रा समेत काँग्रेस जमीन घोटाले को लेकर परिवार को बदनाम करने के आरोप बीजेपी व मोदी सरकार पर लगाती रही है।