★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेण्टर के प्रतिनिधिमण्डल ने महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मन्त्री से की मुलाकात}
♂÷Guiness book of world records Holder RK HIV AIDS Research and Care Centre के चेयरमैन डॉ. धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेटमन्त्री नवाब मलिक से मिलकर उनको निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने की बाबत जानकारी दी।
मुलाकात के दौरान आरके एचआईवी एड्स रिसर्च एंड केयर सेण्टर के अध्यक्ष डॉ.धर्मेन्द्र कुमार ने संस्था के द्वारा किये गए वृहद मेडिकल कैम्पों के बारे में बताया तो वहीं आगामी दिनों में कई स्थानों पर मुफ़्त चिकित्सा शिविर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिस पर कैबिनेटमन्त्री व एनसीपी के मुम्बई प्रदेश अध्यक्ष मलिक ने संस्था के सदस्यों को सरकार व पार्टी की तरफ़ से हरसम्भव मदद देने की बात कहते हुए संस्था के कार्यो की दिल खोलकर तारीफ़ की।
इस अवसर पर डॉ. धर्मेन्द्र कुमार के साथ CEO हितेश के पटेल,सामाजिक कार्यकर्ता डीए चौगुले, नेहाल चौगुले व विनीत चोपड़ा मौजूद रहे।
