★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{उत्तर भारतीय वोटरों को बीजेपी के पक्ष में एकजुट करने के लिए बीजेपी ने कसी क़मर, पूर्व विधायक राजहंस सिंह के क्षेत्र दिंडोशी से होगी शुरुआत}
[नेता प्रतिपक्ष देवेन्द्र फडणवीस कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन तो अध्यक्षता करेंगे मुम्बई अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा]
(बीएमसी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने कसी क़मर,विधानसभा स्तर पर सभी विधायकों को चौपाल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बनाया है संयोजक)
♂÷आगामी दिनों में होने वाले बीएमसी के चुनाव को देखते हुए बीजेपी के उत्तर भारतीय मोर्चा संगठन ने मुम्बई व उसके उपनगरीय क्षेत्रों में बड़ी ताकत माने जाने वाले उत्तर भारतीय मतों को अपने पाले में करने के लिए 15 मार्च से “चौपाल”कार्यक्रम चलाने जा रही है।
चौपाल कार्यक्रम के जरिये बीजेपी मुम्बई के 1000 स्थानों पर चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेंगी।यह कार्यक्रम बीजेपी ने अपने मुम्बई के सभी विधायकों के विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित करेगी।
सबसे पहला कार्यक्रम पूर्व विधायक व मुम्बई भाजपा के उपाध्यक्ष राजहंस सिंह के विधानसभा क्षेत्र के दिंडोशी के कोंकणी पाणा के नर्मदा हाल से शुरू कर रही है।
जिसका शुभारम्भ नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस तो अध्यक्षता मुम्बई बीजेपी अध्यक्ष व विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा करेंगे।
मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदय प्रताप सिंह के अनुसार कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी नियमों का पालन करते हुए यह कार्यक्रम होगा।
चौपाल कार्यक्रम में जनसंपर्क के ज़रिए लोगों के साथ बैठकर उनके सुख / दुःख की चर्चा तथा समाज को एकजुट करने की बात पर ज़ोर दिया जाएगा ।
यह कार्यक्रम मुंबई भाजपा उपाध्यक्ष पूर्व विधायक राजहंस सिंह , उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी , उत्तर भारतीय मोर्चा अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह , आर डी यादव , आर यू सिंह
के संयोजन में होगा ।
जिसमें मुंबई भाजपा महामंत्री संजय उपाध्याय ,
उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ,अमरजीत सिंह ,
रमेश सिंह ठाकुर ,
सचिव ज्ञान मूर्ति शर्मा ,
योगेश वर्मा आदि को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी दी गयी है ।
विधानसभा स्तर पर सभी विधायक को संयोजक बनाया गया है और मुंबई भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता आमंत्रित किये गये है।