★आलोक तिवारी★
★मथुरा★
{ब्रिज तीर्थ विकास परिषद के अधिकारियों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के समक्ष चलचित्र के जरिये 8,614 करोड़ की चल रही परियोजनाओं की दी प्रगति रिपोर्ट}
[जुबली पार्क में मल्टी स्टोरी पार्किंग,गोवर्धन पार्किंग,बस स्टैण्ड, परिक्रमा मार्ग की कार्य प्रगति तो भविष्य में बनने वाले एशिया के सबसे बड़े पार्क की भी हुई चर्चा]

♂÷बृज तीर्थ विकास परिषद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बुधवार को देर शाम बृज विकास से जुडी वर्तमान और भविष्य की योजनाओ का खाका प्रस्तुत किया। इसमें पॉड टैक्सी, एलिवेटेड रोड भी शामिल रही। यह प्रस्तुतिकरण आठ मिनट की वीडियो में दिखाया गया।
पिछले तीन दिन से उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद के अधिकारी लखनऊ में डेरा डाले हुए थे। उन्हें पर्यटन विभाग के अधीन होने वाले बृज विकास से जुडी योजनाओं का प्रस्तुतिकरण मुख्यमंत्री के समक्ष करना था। बुधवार को देर शाम ब्रज से जुडी योजनाओं की मुख्यमंत्री ने समीक्षा की।
इनमे 8,614 करोड़ की क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति से उन्हें अवगत कराया। इसमें जुबलीपार्क में मल्टी स्टोरी पार्किंग, गोवेर्धन की पार्किंग और बस स्टैंड सहित परिक्रमा मार्ग शामिल रहे। १२६ करोड़ के निकट भविष्य में शुरू होने वाले कार्यो की भी जानकारी दी । इसके अलावा भविष्य के १५३७० करोड़ की तीन परियोजनाएँ जिसमे एशिया का बनने वाला सबसे बड़े पार्क की भी चर्चा हुई । इन योजनाओं को प्रस्तुतीकरण भी किया गया।