★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{स्वर्णकार समाज के द्वारा लगाया गया वर्मा मेडिकल पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श कैंप}

♂÷केराकत नगर के सरायबीरू चौराहे पर स्वर्णकार समाज केराकत द्वारा डॉ आर के वर्मा के वर्मा मेडिकल पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व परामर्श कैंप लगाकर पुनीत कार्य किया गया।जिसमे वाराणसी से उदर रोग विशेषज्ञ सन्तोष कुमार यादव ने मरीजों का परीक्षण करते हुए परामर्श दिया। कैंप में समाचार लिखे जाने तक 82 मरीजों ने निशुल्क इसका लाभ उठाया।संचालन डॉ शशिभान शुक्ल, डॉ आर के वर्मा,डॉ अनूप वर्मा, डॉ आबिद अंसारी,चन्दन वर्मा ने किया स्वर्णकार समाज के प्रेम चन्द्र सेठ,नरायनसेठ राही,राजकुमार सेठ, कृष्णा सेठ,राजू सेठ,कृष्ण कुमार वर्मा ,स्वर्णकार समाज के वालेंटियर्स मोहित सेठ बल्ली,शिवम सेठ,विशाल सेठ,निहाल सेठ,शुभांशु सेठ (शुभ),चन्दन सेठ,रवि सेठ,पंकज सेठ,राहुल,राजकुमार आदि के सहयोग सराहनीय रहें।