★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{20 जनवरी को शपथ लेने के पूर्व ही नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन पर ट्रम्प समर्थक कर रहे जुबानी हमले,बताया टैक्स पेयरों के पैसों का दुरुपयोग}
[बाइडन की 69 वर्षीय पत्नी पेशे से हैं शिक्षक, राष्ट्रपति भवन में रहने के बाद भी अमेरिका की फर्स्ट लेडी करती रहेंगी शिक्षण कार्य]
♂÷दुनियां के सबसे ताकतवर देश माने जाने वाले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन 20 जनवरी को राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के पूर्व ही नए विवादों में फंसते नज़र आ रहे हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस को चमकाया जा रहा है।इसी के तहत ईस्ट विंग में करोड़ों की लागत से टॉयलेट बनाए जा रहे हैं।इसके अलावा भी व्हाइट हाउस के रिनोवेशन पर भारी-भरकम खर्चा किया गया है। इस रिपोर्ट सामने आते ही विवाद खड़ा हो गया है।
दावा किया गया है कि बाइडेन की शिक्षक पत्नी जिल बाइडन के लिए व्हाइट हाउस में 1.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 9 करोड़ रुपये की लागत से टॉयलेट बनाए जा रहे हैं।
इस खुलासे ने ट्रंप समर्थकों को नए राष्ट्रपति पर हमला बोलने का मौका दे दिया है। उनका कहना है कि टॉयलेट पर इतना खर्चा करना सीधे तौर पर करदाताओं के पैसे की बर्बादी है।हालांकि, इस मुद्दे पर बाइडेन की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है।
TMZ की रिपोर्ट में बताया गया है कि संघीय दस्तावेजों से पता चला है कि ये टॉयलेट व्हाइट हाउस की ईस्ट विंग में बनाए जा रहे हैं। इस बारे में ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह संकेत दिया गया है कि मध्य मई तक यह प्रॉजेक्ट पूरा हो जाएगा. इससे पहले एक लाख 27 हजार डॉलर जो बाइडेन के आने से पहले उनके कार्यालय की सफाई के लिए दिए गए थे।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप को शिकस्त देने जो बाइडेन 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं।
राष्ट्रपति की पत्नी 69 वर्षीय जिल बाइडेन प्रथम महिला के रूप में एक रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं।पेशे से टीचर जिल के पास चार डिग्रियां हैं और वह व्हाइट हाउस में प्रथम महिला की अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के साथ ही बाहर पढ़ाने का काम भी जारी रखेंगी।अमेरिकी इतिहास में जिल बाइडेन पहली ऐसी प्रथम महिला होंगी जो व्हाइट हाउस के बाहर काम करके वेतन हासिल करेंगी। पिछले साल अगस्त में चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह अगर प्रथम महिला बनती हैं तो भी अपना काम जारी रखेंगी।
टॉयलेट पर करोड़ों की राशि खर्चा करने को लेकर जो बाइडेन विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने भले ही इस मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर कुछ न कहा हो, लेकिन उनके समर्थकों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि शपथ ग्रहण करने से पहले ही ये हाल है, तो पांच सालों में बाइडेन देश का क्या हाल करेंगे सोचा जा सकता है।