★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पीएम मोदी अब नही करेंगे पश्चिम बंगाल में बड़ी रैली,पीएम व अन्य नेताओं की रैलियों में आएंगे सिर्फ़ 500 लोग,शेष चरणों के लिए सिर्फ़ एक बार ही करेंगे रैली}
[बीजेपी पश्चिम बंगाल में कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए 6 करोड़ मास्क और सैनिटाइजर का करेगी वितरण]
(कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ममता बनर्जी को संवैधानिक ज्ञान नही है कि चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार ही कराए जाते हैं इलेक्शन)
♂÷पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के तीन चरण बाकी हैं। रैलियों में जुटती भारी भीड़ और तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के बीच आवाज उठ रही है कि चुनाव जरूरी है या जिंदगी। इस बीच, ताजा खबर चुनाव आयोग से आ रही है। कोरोना वायरस के प्रकोप से चुनाव आयोग भी नहीं बच सका है। खबर है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कोरोना संक्रमित हो हो गए हैं। फिलहाल दोनों अधिकारी होम क्वारंटीन हैं और घर से ही वर्चुअली मीटिंग में शामिल हो रहे हैं।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है कि अब वे बंगाल में कोई बड़ी रैली नहीं करेंगे। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में अपनी चुनावी रैलियों को सीमित रखने का फैसला किया है। पार्टी की तरफ से बंगाल में अब कोई भी बड़ी रैली नहीं होगी और प्रधानमंत्री व अन्य नेताओं की रैलियों में अधिकतम 500 लोग ही जुट सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब शेष बचे चरणों में एक ही दिन रैली करेंगे और बिहार चुनाव की तर्ज पर पीएम की रैलियां वर्चुअल तरीके से होंगी। कोरोना से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा बंगाल में छह करोड़ मास्क और सैनिटाइगर का वितरण भी करेगी।
इससे पहले कोरोना के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने चुनाव प्रचार में कटौती और बड़ी जनसभा नहीं करने की घोषणा की है। राहुल गांधी ने अपनी सभी रैलियां कोरोना होने के चलते रद्द कर दी थीं। कोरोना के दौर में भी चुनाव प्रक्रिया जारी रखने के लिए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की आलोचना होती रही है।
मालूम हो कि टीएमसी व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी,काँग्रेस व कम्युनिस्ट पार्टी समेत कई राजनीतिक दल बीजेपी,प्रधानमंत्री पर निशाना साध रहे हैं कि कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भी बीजेपी रैली व जनसभा कर रही है तो वहीँ मुख्यमंत्री बनर्जी चुनाव आयोग से मांग कर रही हैं कि बाकी बचे चरणों के चुनाव भी एक साथ करा लिए जाने चाहिए।
उधर आज इंदौर में बीजेपी के महासचिव व प्रभारी पश्चिम बंगाल कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको चुनाव प्रकिया की शायद जानकारी नही है जो वह बाकी बचे चरणों के चुनाव को एक साथ कराने की बात कर रही हैं।
विजयवर्गीय ने आगे कहा कि चुनाव कार्यक्रम व चुनाव कराना संवैधानिक कार्यक्रम होता है जो पहले से ही चुनाव आयोग तय कर देता है, इस दौरान प्रत्याशियों व पार्टियों को चुनाव प्रचार का मौका मिलता है।
कुल मिलाकर राजनीति के धुरंधर योद्धाओं द्वारा एक दूसरे पर सियासी तीर छोड़ने की कवायद जारी है। चुनावी परिणाम आगामी 2 मई को घोषित होगा।