★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{राजभवन में राज्यपाल कोशियारी ने याद किये बीते दिन,सुधा राव ने भेंट की पुस्तक नेहरू डायनेस्टी}
♂÷गत गुरुवार को भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ(IFWJ)के राष्ट्रीय अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार डॉ.के.विक्रम राव ने महाराष्ट्र के नवनियुक्त राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से राजभवन में मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान पिछले दिनों की यादेँ ताजी हुई कि जब कोशियारी जी भारत व तिब्बत से लगे सीमावर्तीय ज़िले पिथौरागढ़ से साप्ताहिक पत्रिका “पर्वत पीयूष”के संस्थापक व सम्पादक रहे व साथ ही वह पत्रकार संघ के जिला कार्यकारिणी में भी रहें हैं।
राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी वर्ष 1992 में तत्कालीन उत्तर प्रदेश में रहे अल्मोड़ा में IFWJ के अधिवेशन में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए थे।
डॉ. राव की धर्मपत्नी डॉ. सुधा राव ने इस मौके पर राज्यपाल को “नेहरू डायनेस्टी”नामक पुस्तक भेंट की।
इस पुस्तक के लेखक डॉ. के.विक्रम राव के साले सेवानिवृत्त IA&AS के.एन. राव हैं।