★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बीजेपी नेता पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कहा कि कोरलई में मुख्यमंत्री की पत्नी रश्मि ठाकरे के पास है करोड़ो की कीमत वाले कई घर,बंगले साथ मे साझीदार है मनीषा रविन्द्र वायकर}
[शपथ पत्र में मुख्यमंत्री ठाकरे ने पत्नी के कॉलम में कुछ भी नही दिया जानकारी,उनकी करोड़ो की सम्पत्ति छुपाई,कोरलई में 19 घरों,बंगलो की साझीदार हैं श्रीमती ठाकरे,वर्तमान मूल्य के अनुसार 25 करोड़ से अधिक की कीमत की है प्रॉपर्टी]
(7 जून 2019 को कोरलई ग्राम सभा की बैठक में सम्पत्ति श्रीमती रश्मि ठाकरे मनीषा रविन्द्र वायकर को हस्तांतरित करने का प्रस्ताव लाया गया,जबकि जमीन मालिक अन्वय मधुकर नाइक के नाम थी)
[किरीट सोमैया ने महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी बलदेव सिंह से मिलकर दस्तावेजों को सौंपते हुए मुख्यमंत्री ठाकरे के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है]
{बीजेपी ने सोमैया के जरिये शिवसेना व मुख्यमंत्री ठाकरे के ख़िलाफ़ चक्रव्यूह की रचना शुरू कर दी है देखना दिलचस्प रहेगा कि शिवसेना व ठाकरे अपने तीर कमान से कैसे पलटवार कर पाते हैं}
♂÷द्विवार्षिक MLC चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शपथपत्र में पत्नी की करोड़ो रूपये की सम्पत्ति को छुपाते हुए चुनाव आयोग को झूठी जानकारी दी है जिस पर हाईकोर्ट,सुप्रीम कोर्ट व चुनाव आयोग उचित कार्रवाई करे।
आज सोमवार को बीजेपी नेता वह पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे के खिलाफ सीधा मोर्चा खोलते हुए सनसनीखेज खुलासा किया। सुमैया ने कहा कि मई 2020 के दौरान द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पत्नी के कालम में सम्पत्ति को जानबूझकर निल दिखाते हुए विवरण नहीं दिया,जबकि उनकी पत्नी श्रीमती रश्मि ठाकरे के नाम रायगढ़ जिले के कोरलई में करोड़ों रुपए के घर व मकान संपत्ति है।मैं चुनाव आयोग व हाई कोर्ट,सुप्रीम कोर्ट से इस पर तुरंत संज्ञान लेने की अपील करता हूं।
सोमैया ने आगे कहा कि मैंने महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारी बलदेव सिंह को दस्तावेजी सबूत देते हुए बताया कि एमएलसी के चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे ने जानबूझकर पत्नी की संपत्तियों की जानकारी छुपाई है अतः उनके विरुद्ध कारवाई की जाए।उन्होंने आगे कहा कि पत्नी के कालम वाले स्थान पर श्रीमती रश्मि ठाकरे के पास संपत्ति को निल बताया गया है जबकि श्रीमती रश्मि ठाकरे पत्नी उद्धव ठाकरे के पास रायगढ़ जनपद के तहसील मुरुड स्थित गांव कोरलाई में 2 करोड़ 22 लाख 4990 रुपये की कीमत की संपत्ति है।
किरीट सोमैया ने कहा कि उनके पास RTI से 11 जनवरी को प्राप्त दस्तावेज मौजूद है,जबकि कोरलई के भूमि का बाजार मूल्य दो करोड़ 68 लाख 44 हजार बताया जा रहा है।
पूर्व सांसद ने मुख्यमंत्री ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कोरलई में बनाए गए 19 बंगले, घरों का कहीं भी कोई विवरण, जिक्र शपथ पत्र में नहीं दिया गया है ,हमने 30 सर्वेक्षण नंबरों 712 दस्तावेजों आज की जानकारी आरटीआई के जरिए व स्वयं मैं अपनी टीम के साथ जाकर कोरलई समूह ग्राम पंचायत कार्यालय का दौरा व निरीक्षण कर इकट्ठा की है।उन्होंने बताया कि प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार रसीद संख्या 449 से लेकर 466 समूह ग्राम पंचायत के अनुसार कोरलई “नए कर और शुल्क”,शुल्क रसीद नंबर जारी किए थे,रसीदें श्रीमती रश्मि उद्धव ठाकरे से प्राप्त भुगतान लेने के लिए जारी की गई थी।
बीजेपी नेता ने आगे बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि हाउस नंबर 727 से लेकर 805 तक यानी 19 घरों के हाउस टैक्स दिए गए जो कि श्रीमती रश्मि ठाकरे व मनीषा रविंद्र वाईकर के हैं।श्रीमती ठाकरे और श्रीमती मनीषा रविंद्र वाईकर RTGS के जरिए भुगतान किया है ,वर्ष 2014-2015 से लेकर 2020 तक सभी 19 घरों के लिए गृहकर,संपत्तिकर व स्वास्थ्यकर के रूप में दी गई है। किरीट सोमैया ने आगे जानकारी दी कि 7 जून 2019 के दिन में 11:00 बजे मासिक ग्राम सभा आयोजित कर उसमें एक प्रस्ताव हेमंत शांताराम पाटिल द्वारा लाकर श्रीमती रश्मि उद्धव ठाकरे व श्रीमती मनीषा रविंद्र वाईकर को उनके नाम पर इन मकानों को हस्तांतरित करने का आवेदन किया गया ,दस्तावेज में देखा जा सकता है कि यह सब मकान अन्वय मधुकर नायक के नाम पर थे जो कि श्रीमती रश्मि ठाकरे व मनीषा रविंद्र वाईकर के नाम पर हुए हैं।
पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट पूर्व सांसद ने आगे बताया कि तैयार रेकनर के अनुसार वर्तमान बाजार मूल्य के आधार पर इन सभी संपत्तियों की कीमत 25 करोड़ 29 लाख होती हैं,हमारे पास उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर यह मामला बिल्कुल क्रिस्टल क्लियर है।
बीजेपी नेता ने और भी बिंदुओं पर कमियों को उजागर करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एमएलसी चुनाव के दौरान इन 19 घरों,बंगलों की कोई जानकारी नहीं दी है जिसका मूल्य उस दौरान 5 करोड़ 29 लाख रुपए बताए गए थे।उन्होंने इस बाबत कहा कि यह कर्तव्य है कि यह मामला हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के सम्मुख आये और उम्मीदवार ईमानदारी से विवरण दें ।
कुल मिलाकर बीजेपी ने पूर्व सांसद किरीट सोमैया के जरिए शिवसेना,मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ मयसबूत जाल बुनना शुरू कर दिया है, महाराष्ट्र में सियासी भूकंप आना तय है क्योंकि कुछ दिनों पूर्व ही शिवसेना ने बीजेपी को धमकाते हुए कहा था कि हम डरने वाले लोग नहीं है हम बाला साहब ठाकरे के सैनिक हैं।
यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अब शिवसेना अपने 25 वर्षीय पुराने साथी रहे बीजेपी को।किस तरह से अपने तीर कमान के ज़रिए पलटवार करती है।सर्दी के इस मौसम में महाराष्ट्र की राजनीति गर्म होती जा रही है।