★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{दैनिक जागरण के नेशनल डिप्टी ब्यूरो इन चीफ़ सुरेंद्र प्रसाद सिंह की माँ शारदा देवी की इलाज़ के दौरान बीएचयू में हुआ निधन}
[मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शोक संदेश भेज एसपी सिंह से दुःख व्यक्त कर परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की]
♂÷दैनिक जागरण के नेशनल डिप्टी ब्यूरो इन चीफ़ वरिष्ठ पत्रकार श्री सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की माँ श्रीमती शारदा देवी(86) पत्नी स्वर्गीय एस हवलदार सिंह का निधन अस्पताल में इलाज़ के दौरान हो गया, जिससे लोगों में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है तो वहीं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्री सिंह को शोक संदेश भेज कहा कि इस दुःख की घड़ी में वह मर्माहत हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती शारदा देवी को रक्तचाप की बीमारी पहले से थी।एक हफ़्ते पूर्व उनकी दशा बिगड़ने पर उनको वाराणसी के बीएचयू अस्पताल में आईसीयू यूनिट केयर यूनिट में रख चिकित्सा की जा रही थी किन्तु बीते शनिवार की भोर में बेन स्ट्रोक की वज़ह से उनका निधन हो गया।
उनका अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया,मुखाग्नि उनके कनिष्ठ सुपुत्र अखिलेश सिंह ने दिया।
जौनपुर जिले के चन्दवक थानांतर्गत डोभी बाजार के इटहरा ग्राम निवासी श्रीमती शारदा देवी ने का भरा पूरा परिवार है उनके तीन सुपुत्र व एक सुपुत्री हैं।
