★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बुलाई गई बैठक में अधिकारियों से ठाकरे ने की हालात की समीक्षा}
[सबकुछ ठीक रहा तो देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई की लाइफ़लाइन लोकल ट्रेन का परिचालन फ़रवरी में हो सकती है प्रारंभ]
♂÷देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सभी लोगों के लिए लाइफलाइन माने जानी वाली लोकल रेल सेवाओं को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई। इस बैठक में लोकल ट्रेन की सेवाओं को सभी के लिए शुरू करने की समीक्षा की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रमुख सलाहकार अजॉय मेहता, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव आशीष कुमार सिंह, प्रमुख सचिव विकास खारगे, सचिव आबासाहेब जराड, मुंबई महानगर पालिका (मनपा) के आयुक्त इकबाल सिंह चहल, आपदा प्रबंधन निदेशक अभय यावलकर उपस्थित थे। इसके अलावा मध्य रेलवे के महाप्रबंधक संजीव मित्तल और पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल, मुंबई पुलिस के आयुक्त परम बीर सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
कोरोना वायरस का प्रकोप अभी तक समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए ऐसे तरीके से लोकल सेवा सभी के लिए शुरू करनी पड़ेगी ताकि भीड़ न जमने पाए। बैठक में इसी को लेकर विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की गई।
चर्चा चल रही है कि सबकुछ ठीक रहा तो आगामी फ़रवरी माह में लोकल ट्रेन का परिचालन शुरु कर दिया जाएगा।