★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{जो बाइडन के साथ पहले भी कर चुकी हैं साथ मे कार्य,नासा ने कहा भव्या लाल एजेंसी में कार्यवाहक प्रमुख के रूप में करेंगी काम}
[राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी सरकार में उपराष्ट्रपति पद पर भारतीय मूल की कमला हैरिस को चुनते हुए अभी तक तमाम भारतीयों को सौंपी हैं महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां]
♂÷जो बाइडन सरकार में दिनोंदिन भारतीयों का जलवा बढ़ता जा रहा है, पहले भारतीय मूल की कमला हैरिस को राष्ट्रपति जो बाइडन ने उपराष्ट्रपति बनाया तो अब NASA में भी भारतीय मूल की भव्या लाल को मिली हैअहम जिम्मेदारी,प्रेसिडेंट बाइडेन से हैं खास कनेक्शन है भव्या लाल की वह उनके साथ पहले भी काम कर चुकी हैं और वह उनकी नज़दीकी मानी जाती हैं।इसके पहले भी तमाम मंत्रालयों विभागों में भारतीय मूल के लोगों को इस सरकार ने बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
गौरतलब है कि भव्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं।
भव्या को नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) द्वारा अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी का कार्यकारी प्रमुख चुना गया है।
NASA ने एक बयान में कहा कि भव्या के पास अभियांत्रिकी और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का विस्तृत अनुभव है। ये अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी एवं नीति समुदाय की सक्रिय सदस्य भी हैं। ध्यान देने वाली बात है कि भव्या अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा नासा में बदलाव संबंधी समीक्षा दल की सदस्य भी हैं। ये बाइडेन प्रशासन के तहत एजेंसी में परिवर्तन संबंधी कार्यों को भी देख रही हैं।NASA ने बयान जारी करते हुए कहा कि ‘भव्या ने ह्वाइट हाउस ऑफिस ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी पालिसी और नेशनल स्पेस काउंसिल के लिए अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, रणनीति और नीति के विश्लेषण का नेतृत्व किया है। साथ ही नासा, रक्षा विभाग और खुफिया सहित संघीय अंतरिक्ष उन्मुख संगठन के लिए भी काम किया है।’
भव्या का कॅरियर का सफ़र शानदार रहा है जिसमें
भव्या ने इंस्टिट्यूट फॉर डिफेंस एनालसिस साइंस एंड टेक्नॉलजी पालिसी इंस्टिट्यूट में 2005 से 2020 तक रिसर्च स्टाफ के रूप में काम किया है। वे स्पेस तकनीक और पॉलिसी कम्युनिटी की एक्टिव सदस्य भी हैं। उन्होंने नेशनल एकेडमी आफ साइंस के पैनलों की अध्यक्ष और सह अध्यक्ष रही हैं।
भव्या इससे पहले विज्ञान और तकनीकी रिसर्च और कंसल्टेंसी फर्म C-STPS LLC की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। NASA ने कहा कि “वरिष्ठ पदों के लिए नियुक्तियों का नाम दिया गया है।भव्या लाल एजेंसी में कार्यवाहक प्रमुख के रूप में जुड़ी हैं।
