★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त जितेन्द्र मोहन सिंह ने तहसील कर्मियों को दिए लंबित पत्रावलियो के जल्दी व निष्पक्ष निस्तारण के निर्देश}
♂÷अपर आयुक्त जीतेन्द्र मोहन सिंह ने गुरुवार को तहसील कार्यालय और नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया । तहसील में तहसीलदार कोर्ट, नायब तहसीलदार कोर्ट, नजारत आदि की पत्रावलियों का निरिक्षण किया । इस दौरान उन्होंने अनेक आवश्यक दिशा निर्देश दिया। पत्रवलियों के रखरखाव पर संतुष्टि जाहिर की ।
उन्होंने लंबित पत्रावलियों के जल्दी और निष्पक्ष निस्तारण का निर्देश दिया । इस दौरान छितौना गांव की सुशीला देवी ने आयुक्त से पैमाइश के बाद भी चकमार्ग नहीं बनने देने की शिकायत की। जिस पर उन्होंने एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक को निस्तारण का निर्देश दिया।
इसके बाद आयुक्त ने नगर पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया । मैरेज हाल की स्थिति पूछी जिसपर ईओ संदीप कुमार ने बताया कि 75 प्रतिशत कार्य हो चुका है। आयुक्त ने भवन निर्माण में मानकों के हिसाब से ही कार्य कराने का सख्त निर्देश दिया ।आयुक्त के आने की खबर पहले ही हो गई थी जिससे अधिकारी और कर्मचारी पहले ही सतर्क हो गए थे ।