★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{न्यायालय बाल कल्याण समिति ने सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को मिले बालक को मिलाया माँ बाप से}
♂÷आज बुधवार को न्यायालय बाल कल्याण समिति जौनपुर के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव सदस्य आनंद प्रेमघन सरोज सदस्य डॉक्टर सुभाष चंद्र मिश्रा, धनंजय कुमार सिंह, ममता श्रीवास्तव के समक्ष चाइल्ड लाइन जौनपुर के समन्वयक राजकुमार पांडे एवं अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा एक गुमशुदा मूक बधिर बालक अंश विश्वकर्मा (16 वर्ष) पुत्र विनोद विश्वकर्मा मोहल्ला उर्दू बाजार थाना कोतवाली जौनपुर को प्रस्तुत किया गया।
यह बालक आज बुधवार को सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लावारिस अवस्था में भटकता हुआ जीआरपी पुलिस को मिला मिला था ।बालक की काउंसलिंग कराने पर बालक ने लिखकर बताया कि वह रचना विशेष विद्यालय जौनपुर में कक्षा आठ मैं पढ़ता है तथा अपने घर का पता बताया।जिस पर गुमशुदा बालक के माता पिता को बुलाकर उसकी मां प्रेमलता विश्वकर्मा के संरक्षण में देने हेतु आदेश पारित कर बालक अंश को उसकी मां को सुपुर्द किया गया।