★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{तीन जिलों में कोरोना पेशेंट्स बढ़ते जाने के कारण जिलाधिकारियों ने लिया निर्णय,अमरावती डीएम शैलेश नवल में कहा सिर्फ़ एक दिन का लगा है अभी लाकडाउन}
[मुम्बई की महापौर किशोरी पेडेनकर ने कहा लोग अगर दिशा निर्देशों को नही मानेंगे तो मजबूरी में फ़िर से करनी होगी तालाबंदी]
(बीएमसी कमिश्नर इक़बाल सिंह चहल ने दी चेतावनी की अगर किसी बिल्डिंग में 5 से ज्यादा मिले कोरोना पेशेंट्स तो सील कर दी जाएगी ईमारते)
♂÷कोविड19 कोरोना वायरस महामारी से अभी पूरी दुनियां पूरी तरह से मुक्त नही हो पाई है तो वहीं ब्रिटेन,अमेरिका,जर्मनी जापान,आदि तमाम देशों में स्थिति गम्भीर है तो कई देश जिनमे वर्तमान में सबसे बुरी तरह से प्रभावित ब्रिटेन में सख्त लाकडाउन लगा हुआ है तो कई देशों में कहीं छूट तो कहीं तालाबंदी चल रही है।
कोरोना के असर कम होते देख सरकार द्वारा दी गयी छूट के चलते अब लोग किसी भी दिशा निर्देश का पालन करते बहुत ही कम दिख रहे हैं जिससे कि।एक बार फ़िर केरल,महाराष्ट्र जैसों कुछ राज्यों में मरीजों की तादात पुनः बढ़ना शुरू हो गया है।जिसको लेकर सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई है।
मुम्बई की महापौर किशोरी पेडेनकर ने कहा कि लोग दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो लग सकता है लाकडाउन तो वहीं बीएमसी कमिश्नर इक़बाल सिंह चहल ने चेतावनी दी कि जिस बिल्डिंग में 5 से ऊपर कोरोना पेशेंट्स मिलेंगे इसको सील कर दिया जाएगा।
देखा जा सकता हैं कि लोग अब न मास्क पहनने में रुचि दिखा रहे हैं और न ही दो गज की दूरी बनाकर चल रहे हैं, ऐसे में एक बार फ़िर से महाराष्ट्र के तीन जिलों में आज गुरुवार को जिलाधिकारियों ने तालाबंदी की घोषणा की है।इन जिलों में यवतमाल, अकोला के साथ अमरावती जनपद है, अमरावती में हालांकि एक दिन की तालाबंदी की गई है तो यवतमाल व अकोला में कुछ शर्तों व कुछ छूट के साथ लाकडाउन लागू कर दिया गया है।
मालूम हो कि दिसम्बर से जनवरी तक यवतमाल में 25 कोरोना पेशेंट्स की मौत हो गयी है तो वहीं फरवरी माह में आंकड़ा बढ़ने की आशंका जिला प्रशासन को सता रही है।
विदित हो कि कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र के तीन जिलों में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया है। एक जिले में सिर्फ एक दिन का लॉकडाउन लगाया है। जिलाधिकारी ने लॉकडाउन का फैसला लिया है। बाकी जिलों में रविवार को अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब कुछ बंद रहेगा।
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामले को लेकर महाराष्ट्र के अमरावती, यवतमाल और अकोला में फिर लॉकडाउन लगा दिया गया है।अमरावती में सिर्फ एक दिन का लॉकडाउन लगाया गया है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते जिलाधिकारी ने यह फैसला लिया है, रविवार को अत्यावश्यक सेवाओ को छोड़कर सब बंद रहेगा।
महाराष्ट्र सरकार ने हालात को देखते हुए जिलाधिकरियों पर लॉकडाउन लगाने का फैसले छोड़ दिया। यवतमाल ,अमरावती और अकोला में कोरोना संक्रमण पिछले दिनों काफी बढ़ गया है।
अमरावती के डीएम शैलेश नवल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने एक दिन का लॉकडाउन लागू करने का फैसला लिया है। शनिवार रात 8:00 बजे से लेकर रविवार पूरे दिन और सोमवार को सवेरे 7:00 बजे तक लॉकडाउन लगाया गया है।
फिलहाल,अमरावती में एक ही दिन का लॉकडाउन लगाया गया है और लोगों से अपील है कि वह सख्ती से नियमों का पालन करें वरना भविष्य में और भी कठिन कदम उठाया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने कोविड19 कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कहा कि लोग अगर दिशा निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो मजबूरी में फिर लॉकडाउन लगाना पड़ेगा। महापौर ने कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है।लोकल ट्रेनों में यात्रा करते समय ज्यादातर यात्री मास्क नहीं लगा रहे हैं। लोकल ट्रेनों में भीड़ होने के बाद भी लोग मास्क का उपयोग नहीं कर रहे हैं, लोगों को अभी भी कोरोना वायरस के नियमों का पालन करना चाहिए।
मुम्बई शहर की प्रथम नागरिक किशोरी पेडनेकर ने आगे कहा था कि अगर लोग कोरोना के नियमों का पालन नहीं करेंगे तो हम एक और तालाबंदी की तरफ आगे बढ़ेंगे। मुंबई में फिर से लॉकडाउन को लागू किया जाए या नहीं यह लोगों के हाथ में है।
बृहन्नमुम्बई महानगरपालिका का आयुक्त इक़बाल सिंह चहल में मुम्बईकरो को चेताया कि जिस इमारत में 5 से ऊपर कोविड19 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिलेंगे उस इमारत को सील कर दिया जाएगा।
पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए केसों की संख्या में काफी कम हो गई थी।केरल ऐसा प्रदेश था जहां सबसे ज्यादा केस सामने आ रहे थे, लेकिन महाराष्ट्र ने फिर से केरल को पीछे छोड़ दिया है।
वहीं सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने तेजी व सख़्ती दिखाते हुए कोरोना मरीज़ो की संख्या को कमतर आंकड़ो में रखने में कामयाब हो रही है।योगी सरकार के द्वारा कोरोना से संघर्ष पर पीएम मोदी से लेकर अमेरिका,विश्व स्वास्थ्य संगठन तक तारीफ़ कर चुका है।
कुल मिलाकर अगर लोंगो ने सरकार व स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ़ से जारी गाईड लाइन का पालन देश मे नही किया तो आने वाले दिनों में शायद हर प्रान्त महाराष्ट्र की तरह से बनता जाएगा और लाकडाउन कि वापसी होने से शायद ही कोई रोक सके।