★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने सीएम बनर्जी पर लगाया आरोप की उनको अभी तक कोविड केस के बारे में नही दी गयी जानकारी}
[पश्चिम बंगाल में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच 24 घण्टे के दौरान 8400 लोग आए कोरोना की जद में,जो कि अब तक का एक दिन में है सर्वाधिक आंकड़ा]
♂÷पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मतदान की गहमागहमी और कोविड-19 महामारी के बीच राज्यपाल जगदीप धनखड़ और ममता बनर्जी की सरकार के बीच ठन गई है।
राज्यपाल ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की सरकार कोविड-19 संकट से संबंधित आंकड़े और वास्तविक स्थिति के बारे में राजभवन को जानकारी उपलब्ध नहीं करा रही है।
बता दें कि रविवार को ही राज्यपाल ने ट्विटर पर वह चिट्ठी डाली थी जो उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव को भेजी है, इसमें राज्यपाल ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी मांगी थी। रविवार को अपने ट्वीट में राज्यपाल ने कहा था कि सरकार ने उन्हें अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है।
सोमवार को एक बार फिर उसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को टैग किया है और लिखा है कि अभी भी मुख्य सचिव के जवाब का इंतजार कर रहे हैं।ऐसे मामलों में देरी निश्चित तौर पर अपेक्षित नहीं है,सभी को तत्काल ऐसे कदम उठाने की जरूरत है, ताकि एकजुट तौर पर कोविड-19 महामारी का मुकाबला हम ईमानदारी से कर सकें।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में कोविड-19 महामारी तेजी से बढ़ रहा है,रविवार रात जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 24 घंटे के दौरान 8400 लोग इसकी चपेट में आए हैं जो इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर सीएम ममता बनर्जी ने राज्य सरकार के अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है।