★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
नगरपालिका का विकास करना है तो बीजेपी ही एकमात्र विकल्प हैं=गिरीश चंद्र यादव
एक मई को बीआरपी कॉलेज के मैदान में सीएम योगी की जनसभा में आकर जनता बीजेपी को मत देनें का ले संकल्प=पुष्पराज सिंह
नगर विधायक व मन्त्री गिरीश चन्द्र यादव के प्रभार में बीजेपी के लिए एक-एक वोट बटोरने का लिए कार्यकर्ता दिन रात किये एक
जौनपुर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर लगातार चार बार से टण्डन परिवार का वर्चस्व व मतदाताओं के बीच दिनेश टण्डन का तिलिस्म तोड़ने के लिए सूबे की सत्ताधारी दल, कमलदल ने जौनपुर नगर पालिका क्षेत्र में अपनी पूरी ताक़त लगाकर चुनावी समर में उतरी हुई है।
ज्ञात हो कि जौनपुर जनपद के नगर निकाय चुनाव प्रथम चरण में यानी आगामी 4 मई को मतदान होना है।
उधर आगामी एक मई को जौनपुर नगर के बीआरपी कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन व बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा करने की ख़बर है।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह नें बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की जनसभा एक बजे से बीआरपी कॉलेज के मैदान पर होगी,जनता से अपील है कि भारी भारी सँख्या में आकर प्रदेश के यशश्वी व कर्मठ मुख्यमंत्री के विचारों को सुनें व बीजेपी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए अपने अमूल्य मत का प्रयोग अवश्य करें।
जिला प्रशासन मुख्यमंत्री के आगमन, जनसभा व प्रस्थान को लेकर रणनीति बनाने में जुट गया है।
उधर आज शनिवार को महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मन्त्री कृपाशंकर सिंह ने उत्तरप्रदेश सरकार के खेलकूद व युवा कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव,विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसू,बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह,पूर्व विधायक डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सिंह,अपना दल के प्रदेश सचिव पप्पू माली,डॉक्टर नवाब सिंह,राजेश सिंह भूपतपट्टी,रत्नाकर सिंह,अजीत सिंह, शशि सिंह समेत भारी सँख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से कमल निशान पर वोट देकर नगर पालिका परिषद में विजयश्री दिलाने की अपील की।
भूपतपट्टी में जनसंपर्क के दौरान महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मन्त्री व बीजेपी उपाध्यक्ष कृपाशंकर सिंह नें कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब, असहाय तथा सर्व समाज के लोगों की पार्टी है। इसमें सभी का विकास तथा स्वाभिमान कायम रहता है।बीजेपी सरकार में बगैर भेदभाव के सबका साथ सबका विकास कर सबका विश्वास जीता जाता है।
उन्होंने कहा कि यूपी में डबल इंजन की सरकार के साथ जरूरी है कि स्थानीय निकायों के माध्यम से विकास का रथ चलता रहे। इसके लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी है प्रदेश में एक विचारधारा की ट्रिपल इंजन की सरकार हो तो विकास कार्य तेजी से होते हैं।
श्री सिंह ने बताया कि जौनपुर नगर पालिका क्षेत्र में अमृत योजना के तहत बुनियादी सुविधाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। गरीबों को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय उपलब्ध कराए गए है।
जौनपुर नगर में हर मोहल्ले में एक शिलापट्ट आप सभी को जरूर दिख जाएगा और वहीँ बगल में कूड़े का अंबार लगा रहता है यह नगर पालिका को नही दीखता।इससे साफ जाहिर होता है कि जौनपुर नगर पालिका में पिछले कई वर्षों से विकास कार्य नहीं हुये है।
भाजपा नगर पालिका जौनपुर की अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती मनोरमा मौर्य अन्य प्रत्याशियों को मात देने में लगी हैं। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा नेता कार्यकर्ता मोहल्लों में भ्रमण कर मतदाता को नगर के सर्वांगीण विकास व सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को कमल पर निशान लगाकर भारी मतों से जिताने की अपील की। कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए योगी व मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाये गये।भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जुट रही भीड़ प्रत्याशी की स्थिति को मजबूत कर रही है तथा दिन प्रतिदिन बढ़ रही समर्थकों की भीड़ विरोधियों की बेचैनी बढ़ाने का काम कर रही है।
साथ में ही जनसंपर्क कर रहे खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि देश में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी की सरकार हैं। नगरपालिका और नगरपंचायतों का विकास करना है तो बीजेपी ही एकमात्र विकल्प हैं, गुंडे माफिया आज डर कर छुपे हुए हैं या तो प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं।
आगे उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता हमारे पार्टी की रीढ़ की हड्डी है,,आप के हौसले का ही ये परिणाम है कि आज देश और प्रदेश में बीजेपी की सरकार है।
उधर मुम्बई के उधोगपति व जौनपुर निवासी बीजेपी नेता ज्ञानप्रकाश सिंह नें भी उमरपुर वार्ड में प्रत्याशी के पक्ष में कार्यकर्ताओं के साथ गहन जनसम्पर्क कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी मतों से विजयश्री दिलाने की घर घर जाकर अपील की।
ज्ञानप्रकाश सिंह नें कहा कि आज प्रदेश के चतुर्दिक विकास के लिए लखनऊ की सरकार के साथ ही निकाय में भी बीजेपी की सत्ता होना अति आवश्यक है।
कुल मिलाकर इस बार बीजेपी खम ठोंककर नगर विधायक व राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के प्रभार में योगी-मोदी के विकास कार्यों की बखान कर एक-एक मत बटोरकर कमलदल को दिलाने व टण्डन परिवार का मतदाताओं पर चढ़े सम्मोहन को धूल धूसरित करनें में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है।
परिणाम तो मतगणना के पश्चात ही मालूम पड़ेगा की टण्डन परिवार अजेय रहेंगे कि जय श्रीराम नारे वाले भगवा दल उनके अंगदी पाँव को उखाड़ने में सफ़ल रहेंगे।