★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
सत्ता विरासत से नही बल्कि काम करने से जनता सौंपती है,मैनपुरी में जीते तब ईवीएम ठीक जहाँ हारे तबख़राब,अखिलेश यादव पर तन्ज कसा मन्त्री ने
देश में पीएम मोदी यूपी में सीएम योगी का नही है विपक्षियों के पास कोई विकल्प,तीसरी बार भी जनता मोदी को बनाएगी प्रधानमंत्री कहा यादव ने
♂÷सपाध्यक्ष अखिलेश यादव को यूपी की जनता पूरी तरह से ख़ारिज कर चुकी है उनके द्वारा निकाले जा रहे रथयात्रा से न तो जनता पर कोई असर पड़ने वाला है न ही बीजेपी पर।
खेलकूद व युवा कल्याण स्वतंत्रत प्रभार राज्यमंत्री गिरीश यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जबरदस्त सियासी हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता विरासत से नही बल्कि जनता की सेवा व काम करने से जनता जनार्दन सौंपती है।
जौनपुर सदर सीट से विधायक व योगी सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री का दायित्व निर्वहन करने वाले गिरीश यादव ने कहा बीजेपी कैडर बेस्ड पार्टी है हमारे समर्पित कार्यकर्ता जनता से संवाद बरकरार रखते हैं उनके लिए हरदम उपलब्ध रहते हैं। मन्त्री ने दावा किया कि देश ही नही बल्कि दुनियां के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी जनता के आशीर्वाद से जीत की हैट्रिक लगा फ़िर से प्रधानमंत्री बनेंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव की निकलने जा रही रथयात्रा पर
खेल मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि अखिलेश यादव वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भी विजय यात्रा पर निकले थे विजय यात्रा का क्या प्रभाव पड़ा। अखिलेश यादव को जनता पूरी तरह से ख़ारिज कर चुकी है, बीजेपी पर अखिलेश यादव की रथयात्रा का कोई असर नहीं पड़नेवाला है जनता इनको गम्भीरता से लेना छोड़ रही है।
उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को जनादेश स्वीकार करना चाहिए, सत्ता विरासत के आधार पर नहीं बल्कि काम करने से मिलती है।उन्होंने कहा कि बीजेपी समर्पित कार्यकर्ता आधारित दल है हमारे कार्यकर्ता जनता के बीच हमेशा उपलब्ध रहते है।
मंत्री ने सपाध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा अक्सर ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप का भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अनर्गल बयान देते रहते हैं। जब मैनपुरी में चुनाव जीतते है तब ईवीएम ठीक,जहाँ पर हारते है तब कहते है कि ईवीएम गड़बड़? उन्होंने विधान परिषद चुनाव में अखिलेश यादव के बैकवर्ड समाज को चिट्ठी लिखने पर भी तंज कसा।
स्वतंत्र प्रभार खेल राज्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी सत्ता में आने का ख़्वाब भूल जाए, जनता का जनादेश भारतीय जनता पार्टी को मिलता आ रहा है।
बीजेपी नेता गिरीश यादव ने अखिलेश यादव के विपक्षी एकजुटता की कोशिश पर भी टिप्पणी की और कहा कि पहले भी वह गठबंधन किये थे और समझदार जनता ने इनको और इनके गठबंधन को दरकिनार कर चुकी है, देश में पीएम मोदी और यूपी में सीएम योगी का कोई विकल्प नही है विपक्ष के पास।
मालूम हो सपासुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को लखीमपुर खीरी से धौरहरा के बीच रथयात्रा लेकर निकले हैं।उन्होंने इस यात्रा का नाम लोकजागरण यात्रा रखा है।
सपा नेता आगामी वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रथयात्री बनकर राजनीतिक मन्शा को साधेंगे।