★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
राजस्थान में 7 फिट ऊँची गनमेटल से निर्मित हो रही वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा की जौनपुर में होगी स्थापना और होगा सीएम के हाथों अनावरण
पूर्व गृहराज्य मन्त्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने सहोदरपुर गांव के 60 एकड़ वाले तालाब को अमृत सरोवर के रूप में विकसित करने की मुख्यमंत्री से की मांग
♂÷महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह नें आज यूपी बीजेपी के मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
पूर्व गृहराज्यमंत्री श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि जौनपुर में महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने हेतु राजस्थान में 7 फीट की गनमेटल की मूर्ति व 6 फिट का चबूतरा बन रहा है जिसे नवम्बर में स्थापित कर आपके द्वारा अनावरण करने की जनपद वासियों की कामना है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से नवम्बर में जौनपुर आकर मूर्ति अनावरण करने का आग्रह किया जिस पर सीएम नें शीघ्र ही तिथि तय करने का आश्वासन दिया।
एक्स मिनिस्टर ने सीएम योगी को जानकारी दी कि
जौनपुर के ही मेरे पैतृक गाँव सहोदरपुर में 60 एकड़ का तालाब है, उक्त तालाब को अमृत सरोवर योजना के तहत प्रदेश में मॉडल के रूप में विकसित करने की महती कृपा की जाए।

जिसपर मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस बाबत कार्यवाई प्रारम्भ कर उक्त तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री से दोनों नेताओं ने राजनीतिक माहौल पर भी चर्चा की।