★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{देवेन महाराष्ट्र के एकलौते ऐसे अधिकारी है जिन्होंने जॉइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर पोस्ट पर 4 वर्ष कार्य कर बनाया कीर्तिमान}
[11 IPS ऑफिसर्स को महाराष्ट्र सरकार ने किया इधर से उधर]

♂÷महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़नवीस सरकार ने बुधवार को ताश के पत्ते की तरह वरिष्ठ अधिकारियों को फेंटते हुए इधर से उधर कर डाला।

चर्चित आईपीएस देवेन भारती को महाराष्ट्र एटीएस का नया प्रमुख बनाया है,देवेन्द्र सरकार ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल करते हुए अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। देवेन भारती का पिछले महीने ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर से ज्वाइंट सीपी ईओडब्ल्यू के पद पर चुनावी नियमों के तहत स्थानांतरण हुआ था,देवेन भारती ने ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर के रूप में लगभग 4 वर्ष काम किया है।
गौरतलब हो कि इतना लंबा कार्यकाल किसी भी पुलिस अधिकारी का अब तक महाराष्ट्र राज्य में नहीं रहा है,देवेन भारती जब क्राइम ब्रांच में थे तब डीसीपी और एडिशनल सीपी के रूप में 5 साल वहां रहे थे,एटीएस में उन्हें एडिशनल डीजी बनाकर पदौन्नति दी गयी है।
उधर सुखविंदर सिंह को फ़ोर्स वन का मुखिया बनायागया है, आशुतोष डूम्बरे को एंटी करप्शन में एडिशनल डीजी के पद पर भेजा गया है, विनीत अग्रवाल को महाराष्ट्र राज्य सुरक्षा मंडल का नया मुखिया बनाया गया है।अनूप कुमार सिंह को भी एडिशनल डीजी में प्रमोट किया गया है। अतुलचंद्र कुलकर्णी का सीआईडी पुणे में ट्रांसफर किया गया है, आईपीएस अधिकारी कृष्ण प्रकाश को ज्वाइंट सीपी एडमिन बनाकर मुंबई पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है। राज्यवर्धन सिन्हा को आर्थिक अपराध शाखा का चीफ़ और संतोष रस्तोगी को मुंबई क्राइम ब्रांच चीफ़ बनाया गया है।

संतोष रस्तोगी लंबे समय तक सीबीआई में भी रहे हैं।अमितेश कुमार का गुप्त वार्ता विभाग में सहआयुक्त के रूप में स्थानांतरण कर दिया गया है तो वहीँ संजीव सिंघल को अपर पुलिस महासंचालक प्रशासन का दायित्व देवेन्द्र सरकार ने दिया है।
कुल मिलाकर इस समय देवेन्द्र फड़नवीस सरकार अधिकारियों को इधर से उधर करने में तेजी के साथ लगी हुई है अभी पिछले दिनों ही मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस ने अपने चहेते अधिकारी बीएमसी कमिश्नर अजॉय मेहता को मुख्य सचिव के पद पर नियुक्ति की थी।
आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव के पहले ही तेज तर्रार अधिकारियों को अपने उपयुक्त स्थानों पर भेज कर उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है कि राज्य में सरकार की मन्शाअनुसार तीव्रगति से कार्य हो जिससे जनता में बीजेपी की अगुवाई वाली देवेंद्र सरकार की छवि और निखरे जिसका आगामी दिनों में चुनावी लाभ लिया जा सके।