★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण}
♂÷गत शनिवार को जिला कारागार जौनपुर में बन्दियों हेतु एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बुद्ध पूर्णिमा के सुअवसर पर अकिंचन फाउंडेशन ने किया।
जिसमें दाद-खाज-खुजली-दमा -अस्थमा-कमर दर्द-घुटने का दर्द- ब्लड प्रेशर-डायबिटीज व पेशाब में जलन आदि रोगों का निशुल्क परीक्षण कर मरीजों दवा का वितरण किया गया।
इस मौके पर आकिंचन फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ अमरनाथ पांडे व कमलेश योगी द्वारा अपना योगदान प्रदान किया गया व चिकित्सा शिविर में जेल अधीक्षक अवधेश कुमार, जेलर संजय सिंह डिप्टी,डिप्टी जेलर सुनील दत्त मिश्र,जेल वार्डन, सर्किल हेड आदि लोग भारी संख्या में मौजूद रहे।जेल अध्यापक डॉक्टर ध्रुव राज योगी ने इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान दिया।
चिकित्सा शिविर में आगत अधिकारियों व मरीजों का धन्यवाद ज्ञापित डॉक्टर ध्रुव राज योगी द्वारा किया गया।