TehelkaNews

अभिषेक ने पिछला चुनाव डायमंड हार्बर सीट से जीता था। -फाइल
अभिषेक बनर्जी ने वकील के जरिए नोटिस पीएमओ को भेजामोदी ने 15 मई की रैली में ममता और अभिषेक पर निशाना साधा था
नेशनल डेस्क. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानहानि नोटिस भेजा। इसमें अभिषेक ने पिछले हफ्ते रैली में उनके खिलाफ की गईं टिप्पणियों पर मोदी से माफी की मांग की है। पीएमओ को भेजे गए नोटिस में इसके लिए प्रधानमंत्री को 36 घंटे का वक्त दिया गया है। नोटिस में अभिषेक की ओर से कहा गया है कि आपने (मोदी) जनता को गुमराह करने के लिए मेरे खिलाफ आपत्तिजनक और बेबुनियाद आरोप लगाए। इनसे मेरी छवि धूमिल हुई। मोदी ने 15 मई को डायमंड हार्बर की रैली में कहा था कि बंगाल में भुआ-भतीजे के कुछ ही दिन बचे हैं। उन्होंने डेमोक्रेसी को गुंडाक्रेसी में बदल दिया था।