
अमेरिका-ईरान के बीच तनाव बढ़ा है। यह कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों को प्रभावित कर सकता है। यदि यह तनाव और बढ़ता है तो दुनिया में तेल की सप्लाई बाधित हो सकती है। ब्रिटेन में ब्रेग्जिट को लेकर उथल-पुथल जारी है। अमेरिका के साथ ट्रेड वार के बीच चीन ने 4.20 लाख करोड़ रु. की अमेरिकी वस्तुओं के आयात पर 5-25% जवाबी आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की योजना बनाई है। यह शुल्क एक जून से लागू होगा। इस बीच, भारत ने अमेरिकी सामान पर जवाबी आयात शुल्क लगाने का फैसला 16 जून तक स्थगित कर दिया है। अमेरिका के 44 राज्यों ने 20 फार्मा कंपनियों के खिलाफ मुकदमा किया है। इनमें सात भारतीय फार्मा कंपनियां शामिल हैं। इनके शेयरों में तेज गिरावट आई। मुकदमे में इन कंपनियों पर ग्राहकों से अधिक कीमत वसूलने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
अप्रैल में व्यापार घाटा 12% बढ़कर 1,533 करोड़ डॉलर पर पहुंचा
अप्रैल में व्यापार घाटा बढ़कर 1,533 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। पिछले साल अप्रैल में यह 1,372 करोड़ डॉलर था। निर्यात 0.64% मामूली बढ़कर 2,607 करोड़ डॉलर रहा। आयात 4.48% बढ़कर 4,144 करोड़ डॉलर रहा। सोने का आयात 56% बढ़कर 397 करोड़ रहा। तेल आयात 9.25% बढ़कर 1,140 करोड़ डॉलर रहा। खुदरा महंगाई दर अभी भी नरम ही है। लेकिन अप्रैल में यह 2.92% होने के साथ छह माह के ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। यदि यह और बढ़ी तो आरबीआई के लिए जून की मौद्रिक समीक्षा में रेट कट की गुंजाइश कम हो जाएगी।
एचडीएफसी का तिमाही मुनाफा 27% बढ़कर 2,861.58 करोड़ पर पहुंचा
हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी को मार्च तिमाही में 27% बढ़ोतरी के साथ 2,861.58 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले समान तिमाही में यह 2,256.68 करोड़ रुपए था। मार्च तिमाही में एचडीएफसी की कुल आय बढ़कर 11,586.58 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। यह पिछले साल इसी तिमाही में 9,322.36 करोड़ रुपए थी। मार्च 2019 की तिमाही में कंपनी का ग्रॉस एनपीए (फंसे कर्ज) का आंकड़ा 4,777 करोड़ रुपए रहा। यह कंपनी के पूरे लोन पोर्टफोलियो के 1.18% के बराबर है। कंपनी ने प्रति शेयर 17.50 रुपए फाइनल डिविडेंड देने की पेशकश की है।
इंडिगो के प्रमोटरों में मतभेद उभरना चिंता की बात
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के प्रमोटरों राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल के बीच मतभेद उभरना चिंता की वजह बन सकता है। दोनों को-प्रमोटरों ने राइट ऑफ फर्स्ट रिफ्यूजल एग्रीमेंट कर रखा है। इसके तहत वे अपनी हिस्सेदारी एक-दूसरे को ही बेच सकते हैं। इस एग्रीमेंट की अवधि इस साल 9 नवंबर को खत्म हो रही है। इंडिगो ब्रांड पर मालिकाना हक रखने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में भाटिया परिवार की 38.26% हिस्सेदारी है। जबकि गंगवाल परिवार की 36.68% हिस्सेदारी है।
आईटीसी का मार्च तिमाही में मुनाफा 19% बढ़कर 3,482 करोड़ पर पहुंचा
आईटीसी को मार्च तिमाही में 19% बढ़ोतरी के साथ 3,482 करोड़ रुपए मुनाफा हुआ है। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 12,206 करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल समान तिमाही में 10,586.80 करोड़ रुपए था। आईटीसी ने संजीव पुरी को नया चेयरमैन नियुक्त किया है। मार्च तिमाही में कंपनी के एफएमसीजी डिवीजन का ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 31% बढ़ा है।