★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★

{PM नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रियों ने शुक्रवार की शाम राष्ट्रपति से मिल सौंपा इस्तीफा}
[मोदी की अगुवाई में NDA ने ऐतिहासिक जीत दर्ज़ कर जीते है 353 सीटे और बीजेपी पहली बार 303 सांसद लेकर पहुँची लोकसभा]
(पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा इस सत्र का सूर्य होने वाला है अस्त किन्तु हमारे काम की चमक करोड़ो लोंगो के जीवन को करती रहेगी रोशन)
{प्रधानमंत्री मोदी ने PMO में NSA अजित डोभाल समेत आला अफसरानों से मुलाक़ात कर 5 साल देशसेवा के लिए काम करने हेतु दिया धन्यवाद}
[2014 की मोदीलहर 2019 के लोकसभा चुनाव में बन गयी विरोधियों के लिए मोदीकहर,राहुल-प्रियंका की अगुवाई में यूपीए को 92 व कॉंग्रेस को मिली है 52 सीटे]
(महागठबंधन समेत देश के अन्य पार्टियों के खाते में आयी है 97 सीट,मोदी की सुनामी ने बुआ-बबुआ के महागठबंधन को भी कर दिया फ़ेल)
♂÷प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद सदस्यों ने राष्ट्पति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंप दिया जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए नई सरकार के गठन तक कार्यवाहक सरकार चलाने को कहा है।
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के बाद शुक्रवार शाम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया,उनके साथ ही सभी मंत्रिपरिषद सदस्यों ने भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा सौंपा। राष्ट्रपति ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए सभी से नई सरकार के गठन तक कामकाज संभालने का आग्रह किया, जिसे पीएम ने स्वीकार कर लिया व अब वह शपथ लेने तक कार्यवाहक पीएम के तौर पर जिम्मेदारियां संभालेंगे।
इससे पहले नई दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कैबिनेट ने 16वीं लोकसभा भंग करने का प्रस्ताव पारित कर दिया था।प्रधानमंत्री मोदी के इस्तीफे के बाद अब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 16वीं लोकसभा को भंग करेंगे फिर सबसे बड़े दल के तौर पर बीजेपी को नई सरकार बनाने का न्योता देंगे, बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 353 लोकसभा सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
दरअसल, 16वीं लोकसभा का कार्यकाल 3 जून 2019 को पूरा हो रहा है, इससे पहले नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू करना जरूरी है। अगले एक-दो दिन में तीनों चुनाव आयुक्त राष्ट्रपति से मुलाकात कर नवनिर्वाचित सांसदों की सूची सौंप देंगे तो जानकारी के मुताबिक नरेंद्र मोदी 30 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके पहले मोदी वाराणसी और गुजरात का दौरा करेंगे,पीएम नरेन्द्र मोदी का 28 मई को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाने का कार्यक्रम तय है।
पीएम के इस्तीफा सौंपने की जानकारी देते हुए राष्ट्रपति के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, इस सत्र का सूर्य अस्त होने को है, लेकिन हमारे काम की चमक करोड़ों लोगों के जीवन को रोशन करती रहेगी।

मोदी ने शुक्रवार शाम प्रधानमंत्री कार्यालय के स्टाफ से भी मुलाकात की साथ ही उन्हें पांच साल की मेहनत और लगन से देशसेवा लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने स्टाफ से जनभावनाओं के अनुकूल पहले से ज्यादा लगन से काम करने को कहा। इस दौरान लोकसभा चुनावों में जीत पर प्रमुख सचिव नृपेंद्र मिश्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, अतिरिक्त प्रमुख सचिव पीके मिश्रा और सचिव भास्कर खुल्वे सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका अभिवादन भी किया।
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद जहां बीजेपी सरकार बनाने की तैयारियों में है वहीं, कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। करारी शिकस्त के बाद यूपी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष एचके पाटिल और ओडिशा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने अपना इस्तीफा आलाकमान को भेज दिया है। वहीं, अमेठी के जिला अध्यक्ष ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
अब तक बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए ने 353 सीटों पर ऐतिहासिक जीत हासिल की है वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस 52 सीटों पर जीत दर्ज कर व सहयोगियों को मिलाकर यूपीए के हिस्से में 92 सीटें आई हैं, जबकि अन्य दलों के खाते में 97 सीटें आईं।
मोदी-शाह की बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में मायावती-अखिलेश यादव के महागठबंधन को फेल कर दिया और 80 में 62 सीटें जीत लीं, जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी उस अमेठी सीट को भी नहीं बचा पाए जो गाँधी परिवार की बपौती मानी जाती थी वही सोनिया गांधी रायबरेली में जीत कर अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश में कॉंग्रेस की इकलौती सांसद रह गयी है।