★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{पुलिस ने शव को कब्जे में ले भेजा पोस्टमार्टम में,केस दर्ज कर शुरू की तफ़्तीश}

♂÷केराकत कोतवाली क्षेत्र में बेटे संग मोटरसाइकिल से बाज़ार जा रही महिला की ट्रैक्टर से कुचल जाने से मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली थाना क्षेत्र के औवार गांव निवासी हरविलास निषाद की 48 वर्षीया पत्नी शोभावती अपने बेटे चंचल के संग मोटरसाइकिल से थानागद्दी बाजार जा रही थी। खर्गसेनपुर गांव के आईटीआई स्कूल के पास पीछे से आये ट्रैक्टर के पिछले पहिया से धक्का लग गया जिससे महिला मोटरसाइकिल से गिर पड़ी और ट्रैक्टर का पिछला पहिया कुचलकर भाग गया।
गम्भीर हालत में अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया। उसके तीन बेटे दो बेटियां हैं। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।