★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{हाथी और साइकिल का न था कोई मेल ये था सिर्फ़ मोदी जी का विरोध कहा यूपी के उपमुख्यमंत्री ने}

♂÷उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पूरे चुनाव में लगातार हर सभाओं में कह रहे थे कि 23 मई को नतीजे आते ही सपा बसपा का गठबंधन टूट जाएगा । आज उन्होंने ट्वीट किया कि आखिर में बुआ ने बबुआ को धोखा दे ही दिया. हाथी और साइकिल का कोई मेल ही नहीं था ये तो सिर्फ मोदी जी का विरोध ही था।
प्रदेश में अपना अस्तित्व बचाने के लिए बुआ_बबुआ साथ-साथ आये थे लेकिन जनता तो सारा सच पहले से ही जानती थी और उसने सोच समझकर ही वोट किया।