★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{इससे पहले राधाकृष्ण विखे पाटिल ने राहुल गाँधी को भेजा था नेता प्रतिपक्ष पद से रिजाइन जिसे कांग्रेसाध्यक्ष ने किया था स्वीकार}
[लोकसभा चुनाव में राहुल-प्रियंका की जोड़ी के बाद भी काँग्रेस की दयनीय दशा देख सूबाई दिग्गज़ों में मची है भगदड़]
(पाटिल के बाद तीन MLA भी जा सकते है बीजेपी में,कइयों और दिग्गजो के भी है बीजेपी-शिवसेना में जाने के आसार)
♂÷काँग्रेस पार्टी को राहुल गाँधी के नेतृत्व में व काँग्रेस की ग्लैमर गर्ल माने जानी वाली महासचिव व काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बहन प्रियंका वाड्रा गाँधी के सक्रिय राजनीति में आने के बाद भी बीते लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में बड़ी पराजय के बाद अब काँग्रेस के दिग्गज नेताओं ने पार्टी को बाय-बाय करना शुरू कर दिया है।जिसमे महाराष्ट्र कांग्रेस के दिग्गज नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे को सौंपा।
इससे पहले उन्होंने विरोधी पक्ष नेता पद से अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को दिया था जिसे राहुल गाँधी ने मंजूर कर लिया था।राजीनामा देने के बाद पाटिल ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और अब शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए उन्होंने समय मांगा है,कई और विधायक व पार्टी पदाधिकारी भी इस्तीफा देने की तैयारी में हैं।
महाराष्ट्र में कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं।लोकसभा चुनाव में मिली तगड़ी पराजय के बाद पार्टी के अंदर अनिश्चितता की भावना पैदा हो गई है और बड़े नेताओं को अपना राजनीतिक भविष्य कांग्रेसमें उज्जवल नहीं दिख रहा है डूबती हुई जहाज मानते हुए बड़े नेता अब काग्रेस को छोड़ बीजेपी-शिव सेना में जाने के जुगाड़ लगा रहे हैं।
पार्टी के तीन विधायक जयकुमार गोरे,कालिदास कोलंबकर और अब्दुल सत्तार के भी भारतीय जनता पार्टी में जाने की चर्चा तेज हो गई है, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को लग रहा है कि उनके भी कई दिग्गज नेता भाजपा में जा सकते हैं।