★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{काँग्रेस के बाद मायावती और अन्य के साथ गठबंधन अमर सिंह ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कही ये बात}
[सिर्फ़ जगन रेड्डी को छोड़कर ज्यादातर राजनीतिक घराने के बेटे रहे नाकाम कहा अमर सिंह ने]

♂÷लोकसभा चुनावों में यूपी में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, चुनाव नतीजों के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन तोड़ते हुए उपचुनाव में अकेले उतरने का ऐलान कर दिया। मायावती ने लोकसभा चुनावों में हार के लिए समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया था। मायावती के इस फैसले के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस वक्त लोगों के निशाने पर हैं, कोई उन पर तरस खा रहा है तो कोई उन्हें नसीहत दे रहा है।
अब अमर सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि सिर्फ जगन रेड्डी को छोड़कर ज्यादातर राजनीतिक घरानों के बेटें नाकाम ही रहे हैं। अमर सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि नई खोजों के लिए इंजीनियरिंग मुफीद है लेकिन किसी इंजीनियर का अगर लगातार प्रयोग विफल हो तो वह अक्षम माना जाता है, कांग्रेस के बाद मायावती और अन्य के साथ गठबंधन… बेटा अखिलेश तुम हर किसी के लिए मुसीबत लाते हो, सफलता का एक मात्र तरीका आपका अपना व्यक्तित्व और कड़ी मेहनत है।
मायावती के गठबंधन तोड़ने पर अखिलेश यादव ने कहा था कि मैं इंजीनियर हूं और एक प्रयोग किया था, लेकिन कभी-कभी आप प्रयोग में सफल नहीं होते हैं, फिर भी आपको कमजोरियों के बारे में पता चल जाता है, मायावती के लिए मैंने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था कि मेरा सम्मान उनका सम्मान होगा, मैं अब भी वही कहता हूं, जहां तक गठबंधन या अकेले चुनाव लड़ने की बात है, सभी राजनीतिक विकल्प खुले हैं।