★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{पिता ने माँगी फाँसी की सज़ा तो माँ ने कहा दी जाए कड़ी से कड़ी सज़ा, केवल।7 साल की सजा के बाद जेल से निकलकर और करेगे अपराध}

[अलीगढ़ के टप्पल में मासूम ट्विंकल की नृशंस हत्या रेप के जघन्य वारदात से उबल।रहा है देश,हर तरफ से उठ रही दरिंदो के लिए फाँसी देने की माँग]
♂÷उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो साल की मासूम बच्ची की नृशंस हत्या के बाद पूरा देश गुस्से में है। हर कोई यही कह रहा है कि किसी मासूम के साथ कोई इतनी हैवानियत कैसे कर सकता है। सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्ची का शरीर इस लायक ही नहीं बचा था कि बलात्कार जैसे अपराध की जांच की जा सके। बच्ची की किडनी तक दरिंदों ने निकाल ली थी। अपनी दो साल की मासूम के साथ हुई इस बर्बरता के बाद परिजनों ने सरकार से आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग की है।
मृतका के पिता बनवारी लाल ने आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की है। वहीं, बच्ची की मां ने केंद्र की मोदी सरकार और योगी सरकार से मांग की है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। परिजनों का कहना है कि अगर दोषियों को केवल 7 साल की सजा दी जाती है तो जेल से निकलकर वे और अपराध कर सकते हैं।
मृतक बच्ची की मां ने ये भी आरोप लगाया कि सह-आरोपी असलम अपनी ही चार साल की बेटी के साथ रेप कर चुका है, जिसके बाद उसी दिन आरोपी की पत्नी अपनी बेटी को लेकर घर से चली गई थी। बता दें कि अलीगढ़ हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने बताया कि एसपी देहात के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया है। इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मासूम ट्विंकल के साथ दरिंदो ने रेप व हत्या की जो विभत्स वारदात को अंजाम दिया है उससे इन नरपिशाचों के लिए पूरे देश मे लोग क्रोध व आक्रोश से उबल रहे है हर कोई इन दरिंदो को जल्द से जल्द फाँसी पर लटकाने की माँग सरकार से कर रहा है।