★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
♂÷केराकत कोतवाली क्षेत्र में बीती रात्री घर के छत पर गर्मी के कारण सो रहे परिवार का लाभ उठा चोरों ने घर के अंदर खडी मोटरसाइकिल ले उड़े।

जिसमें पीड़ित के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार केराकत कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार के पावर हाऊस से रविवार की रात्री चोरो ने अखिलेश कुमार झा पुत्र देव कुमार झा के कमरे का व बाइक का ताला,लॉक तोड़कर मोटरसाईकिल चुराकर फरार हो गये।
इसकी जानकारी सुबह उठने पर भुक्तभोगी को हुई ।जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।