★राज श्रीवास्तव★
★अयोध्या★
{नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने प्रेसवार्ता में कहा कि उद्धव ठाकरे के दौरे को लेकर मुस्तैद है पुलिस प्रशासन}
[जौनपुर एसपी से एसएसपी अयोध्या बनांकर भेजे गए तिवारी ने कहा सभी थानों पर खुलेंगे रिसेप्शन, गुड़ पानी से होगा आवभगत फरियादियों का]

♂÷शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद है ,सारी तैयारियां पूरी है व उनके दौरे पर पुलिस की ख़ास नजर है।नवागत एसएसपी आशीष तिवारी ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण के पश्चात पत्रकारो से वार्ता में आगे कहा कि जिले के सभी थानों पर खुलेंगे रिसेप्शन, महिलाआरक्षियों को हेल्प डेस्क प्रभारी नियुक्त करने के साथ ही आने वाले फरियादियों का गुड़ पानी से होगा स्वागत।

जौनपुर पुलिस अधीक्षक से अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनांकर भेजे गए तिवारी ने इरादे जताए कि सभी से संविधान में निहित मूल्यों का करवाया जाएगा पालन,पुलिसिंग व्यवस्था में बेहतर रिज़ल्ट दिया जाएगा और मीडिया से रखा जायेगा बेहतर संवाद।
एसएसपी ने बताया कि अयोध्या संवेदनशील स्थान है,सिक्योरिटी प्लान देख कर जो भी होगा उसमे और बेहतर किया जाएगा सुधार। सरयू स्नान घाटों पर होगी जल पुलिस चौकी की व्यवस्था ये जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शासन को प्रपोजल देकर जल्द करवाई जाएगी जल पुलिस चौकी की व्यवस्था।तिवारी ने जानकारी दी कि मिर्जापुर में पोस्टिंग के दौरान जल पुलिस चौकी की व्यवस्था करवा चुका हूँ अब अयोध्या में जल्द ही कार्यरत होंगी जल पुलिस चौकी।
पत्रकारवार्ता में एसपी सिटी अनिल सिंह, एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह, एसपी सुरक्षा व सीओ सिटी अरविंद कुमार चौरसिया मौजूद रहे।