★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
[265 फरियादियों के मुक़ाबिल सिर्फ़ 7 का ही निस्तारण करा पाए जिलाधिकारी]
{डीएम की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न केराकत तहसील दिवस}

♂÷केराकत तहसील के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल मिलाकर 265 फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र सौंपे। जिनमें 7 का तो तुरंत निस्तारण किया गया, शेष संबंधित विभाग को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए हस्तांतरित कर दिया गया।

जिसमे 20 पुलिस विभाग के शेष सभी राजस्व विभाग के प्रार्थना पत्र पड़े। जिलाधिकारी ने प्रधानों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाएं व साथ-साथ यह भी कहा कि पात्र पहले शौचालय बनवाएं जिसका सर्वे करने के बाद ही उनके खाते में पैसे जाएंगे।

आवास योजना में काफी गड़बड़ी देखते हुए ग्राम पंचायत कुसैला रमेश यादव व ग्राम पंचायत अमित हरिहर राम को कारण बताओ नोटिस दिया और सभी को अपने-अपने कार्य में तत्परता दिखाने का निर्देश दिया।इस बीच उपजिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष मई (पहाड़ी पट्टी) के दलित व आदिवासी दर्जनों की संख्या में आवास न मिलने पर प्रदर्शन कर अपना मांग पत्र सौंपा।इस मौके पर सीडीओ, उपजिलाधिकारी व पुलिस विभाग के अधिकारी गण तत्परता से मौजूद दिखे।