★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{5 साल से पैसे माँग हैरान हुई भुक्तभोगी ने पुलिस को दी तहरीर}

♂÷केराकत कोतवाली क्षेत्र में एक ठगी का मामला प्रकाश में आया। आजमगढ़ मेहनाजपुर के भगवानपुर ग्राम निवासिनी गिरजा नाम की एक युवती ने अपने जीजा पर नौकरी लगाने के नाम पर ₹3 लाख ठग लेने का आरोप लगाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरजा की बहन रेखा की शादी केराकत के नारायणपुर ग्राम निवासी सुनील कुमार पुत्र बनवारी राम से हुई है सुनील ने अपने ससुर व साली गिरिजा से रेखा की नौकरी लगाने की बात कहीं जिसमें तीन लाख रुपये खर्च की बात बतायी,जिसे वह नौकरी लगने के बाद गिरजा को वापस दे देने की भी बात कही।बहन की नौकरी लगाने के लिए गिरिजा व उसके पिता ने ₹3 लाख दे दिया। पैसे देने के बाद नौकरी के बारे में पूछने पर यही कहता के 1 महीने या 2 महीने में लग जाएगी जब 5 वर्ष ऐसे ही निकल गए तो, अपने आप को ठगा महसूस होने पर सुनील से अपने पैसे वापस मांगा तो सुनील ने रेखा को उत्पीड़ित करना प्रारंभ कर दिया। कारण पूछने पर गिरजा को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा और कहा कि मैं अपनी पत्नी को घर से निकाल रहा हूं जो करना है कर लो पैसे भी नहीं दूंगा। ज्यादा बोलोगी तो जान से भी जाओगी। पीड़िता के अनुसार सुनील एक शातिर किस्म का ठग है ऐसे ही कई लोगों से उसने पैसे ऐंठे हैं।पीड़िता इसकी शिकायत लेकर में दर-दर की ठोकरें खा रही है।सुनील की शिकायत लेकर गिरजा केराकत कोतवाली पहुंची और न्याय की गुहार लगाई है।