★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{दूसरे नम्बर पर अमेरिका के पास है 6185 हथियार तो भारत के पास 130 से 140 तो वहीं पाकिस्तान भी रखा है 150 से 160 न्यूक्लियर वैपन}
[स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने अपनी सलाना रिपोर्ट में बताया कि दुनिया मे कम हो रहे परमाणु हथियारों के उत्पादन तो दक्षिण एशिया में बढ़े]

♂÷दुनिया में हथियारो की वैश्विक सुरक्षा का विश्लेषण करने वाले स्वीडन की संस्था ‘स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट’ ने अपनी नई सालाना रिपोर्ट में यह बात कही है। इंस्टीट्यूट के परमाणु निरस्त्रीकरण,शस्त्रस्थिति और अप्रसार कार्यक्रम के निदेशक शेनन काइल ने बताया कि,दुनिया में कुल परमाणु हथियारो का उत्पादन कम हो गया है लेकिन दक्षिण एशिया मे बढ रहा है।

उन्होने कहा कि 2009 में हमने बताया था कि,भारत के पास 60 से 70 परमाणु बम है उस समय पाकिस्तान के पास करीब 60 परमाणु बम थे,लेकिन दस वर्षो के दौरान दोनो देशों ने परमाणु बमो की तुलना पहले से दुगुनी कर ली है।
शेनन काइल ने कहा कि,पाकिस्तान के पास अब भारत से अधिक परमाणु बम है।

विभन्न के स्त्रोतों के अनुसार मिली जानकारी के आधार पर हम कह सकते है कि,भारत में अब 130 से 140 परमाणु बम है,जबकि पाकिस्तान के पास 150 से 160 परमाणु बम है।शेनन काइल आगे कहते है कि वर्तमान समय में भारत और पाकिस्तान के मध्श् तनाव की स्थिति है जिस वजह से दोनो देश अपने परमाणु हथियार बढा सकते है। 2019 में किस देश के पास कितने परमाणु बम है, फ़िलहाल यथा स्थिति इस प्रकार है।

अमेरिका के पास परमाणु हथियारो की संख्या 6185,रूस के पास 6500,ब्रिटेन 200,फ्रांस 300,चीन 290 ,भारत 130 से 140 पाकिस्तान 150 से 160 और इजरायल 80—90 व उतरी कोरिया के पास 20 से 30 परमाणु हथियार है।

परमाणु सुरक्षा और उनके रख रखाव के बारे में शेनन काइल बताते है कि भारत व पाकिस्तान और अन्य देशों ने इन बमो को सुरक्षित रखा गया है। इंस्टूयुट की एक रिपोर्ट मे कहा गया है कि दुनिया में अब परमाणु बम बनाने में कमी आयी है लेकिन परमाणु हथियारो के आधुनिकीकरण का काम जारी है।