★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{10 ट्रेनों को किया गया रद्द,कुछ ट्रेनों को भेजा गया मुम्बई से इगतपुरी-कल्याण-मनमाड के रूट से पुणे}
[पालघर रेलवे ट्रैक पर पानी भरने की वजह से देरी से चल रही है शताब्दी एक्सप्रेस]
♂÷मुंबई-पुणे के बीच रेल हादसा सामने आया है, यहां एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिसकी वजह से कई ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है। यह ट्रेन जमब्रंग और ठाकुरवाड़ी के बीच में पटरी से उतरी है। इस हादसे की वजह मुंबई शहर से पुणे जाने वाली तमाम लोकल ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ है, जबकि कई ट्रेनों को रद्द र दिया गया है। मुंबई से पुणे होकर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों को इगतपुरी से होकर भेजा जाएगा। सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि पटरी को खाली कराने का काम चल रहा है, जल्द ही ट्रेनों का आवागमन इस रूट से शुरू होगा।
सीपीआरओ ने बताया कि ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह से 10 ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि चार ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। इन ट्रेनों को कल्याण-इगतपुरी-मनमाड से होकर गुजारा जाएगा। वहीं चार ट्रेनों के संचालन को ही रद्द करने का फैसला लिया गया है।उधर भारी बारिश की वजह से भी ट्रेनों के आवागमन में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पालघर रेलवे ट्रैक पर काफी पानी भरा है। जिसकी वजह से मुंबई सेंट्रल से चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस देर से चल रही है।