★दीपनारायण सिंह★
★केराकत(जौनपुर)★
{क्षेत्र में हो रही घटनाओं से क्षेत्रवाशियों में असुरक्षा का माहौल,अपराधी मस्त पुलिस दिख रही मस्त}

♂÷केराकत क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के 2 आवासों से 19 लाख की चोरी का मामला प्रकाश में आया है।जानकारी के अनुसार सामुदायिक केंद्र की मीना कुमारी व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जगदीश वर्मा के आवाश का ताला तोड़ लगभग 19 लाख की चोरी की गई।मामले की सूचना पाते ही पुलिस विभाग के हाथ पांव फूलने लगे और तफ्तीश में लग गए।पीड़ित मीना कुमारी के अनुसार उनके आवाश में रखे 12 लाख के गहने व कीमती कपड़ों समेत सामान चोरी हो गयी।वही पास में ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी जगदीश वर्मा के अनुसार 1.5 लाख नगद सहित 5 लाख के गहने जोकि अपने बेटे की शादी के लिए रखें थे समेत कीमती सामान संग चोरों ने हाथ साफ कर दिया।मामले की सूचना से क्षेत्र में काफी असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।पुलिस छानबीन में लगी हुई है।