★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{आज़ाद भारत के इतिहास का सबसे बेहतरीन बजट पेश किया है वित्तमन्त्री ने=वीपी सरोज}
[मोदी सरकार गरीबो,किसानों,महिलाओं के लिए कर रही अच्छा काम लेकिन उधोपतियों के ऊपर टैक्स लादने से निराशा का बनेगा माहौल=हरिवंश सिंह]
{एनडीए सरकार देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में कर रही काम=सुनील प्रभु}
(आकड़ो की बाज़ीगरी वाला पेश किया है बजट इससे आमजन को कोई लाभ नही=सुभाष पासी)
{महाराष्ट्र चुनाव को ध्यान में रख उधोपतियों के हित मे पेश किया बजट मोदी सरकार ने=अशोक सिंह}
[मोदी सरकार 2 की वित्तमन्त्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए गए बजट पर लोगो ने रखी मन की बात ]
♂÷नरेन्द्र मोदी सरकार की वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण के द्वारा सदन में पेश किए गए बजट पर जहाँ सत्ताधारी दल इसे आज़ादी के बाद का सबसे बेहतरीन बजट बताते नही थक रहा है तो
वही विपक्षियों ने इसको आम जनता के लिए धोखा बताया तो उधोगजगत के लिए निराशाजनक कहा।
मोदी सरकार ने देश को निराश करने वाला बजट पेश किया है,इस बजट में वित्तमन्त्री निर्मला सीतारमण ने असंगठित क्षेत्र के गरीबो,मजदूरों व छोटी-मोटी नौकरीपेशा लोगों के लिए कोई भी ठोस कदमों की घोषणा न करके उनको निराश किया है।उक्त आरोप उत्तरप्रदेश के जौनपुर सदर सीट से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने जड़ते हुए आगे कहा कि मोदी सरकार के द्वारा अब तक जितने भी बजट पेश किए जाते रहे है उसमें देखने मे आया है कि ये योजनाओं की घोषणा तो जोर शोर से करते है किन्तु फिर भी देश मे मंहगाई,बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि लाखों करोड़ की पूंजी चाहिए इनकी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए किन्तु इतनी बड़ी धनराशी कहाँ से लाएंगे इसका जवाब वित्तमन्त्री ने देश को नही दिया है।बसपा नेता ने कहा कि नोटबन्दी जीएसटी के बाद भी मोदी सरकार से देश ने सिवाय बेकारी, महंगाई, बेरोज़गारी ही पाया है, सिर्फ़ बयानवीर बनकर रह गयी है मोदी सरकार।
सांसद ने आगे कहा कि इस सरकार की ये दशा हो गयी है कि जैसे कोई पति अपनी पत्नी को कहता है कि तुम्हे मर्सिडीज खरीद दूँगा किन्तु उसे ये नही पता कि पैसे कहां से आएंगे,कुछ ऐसी ही दशा मोदी सरकार की हो चुकी है।टैक्स की दर बढ़ाने व पेट्रोल डीजल की दरों में वृद्धि कर आमजन व उधोग धंधों की कमर तोड़ रही है सरकार।
उत्तरप्रदेश के मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी सांसद बीपी सरोज ने वित्तमन्त्री निर्मला सरोज की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा की आज़ाद भारत के इतिहास का सबसे बेहतरीन बजट पेश किया है वित्तमन्त्री ने,जो कि निःसन्देह बधाई की पात्र हैं।सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वित्तमन्त्री ने देश के किसानों,गरीबों, मजदूरों,महिलाओं समेत आमजन के हित मे तमाम सुविधाएं व योजनाओं की घोषणा कर ये साबित किया कि मोदी सरकार ही सच्चे अर्थों में गरीबों, मजलूमों, किसानों,महिलाओं की रहनुमा है।
वित्तमन्त्री निर्मला सीतारमण ने ग़रीब, किसान,मजदूर महिलाओं समेत सभी वर्गों के हित मे बजट पेश किया है।उक्त दावा करते हुए शिवसेना के दिंडोशी विधानसभा सदस्य सुनील प्रभु ने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने मज़बूती के साथ देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में काम कर रही है।
वित्तमन्त्री द्वारा पेश किए बजट में ऐसा नया कुछ भी नही है जो कहा जा सके कि ये बजट देश के गरीबो,किसानों,मजदूरों, महिलाओं के लिए बनाया गया है, ये बजट आमजन के लिए कत्तई नही है, वित्तमन्त्री ने आकड़ो की बाजीगरी दिखाई है।समाजवादी पार्टी के सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने आगे कहा कि मोदी सरकार सिर्फ़ जुमलेबाजी कर देश की जनता को मूर्ख बनाये हुए है, इनके प्रत्येक बजट में पुरानी योजनाओं का ही ढिंढोरा पीटा जा रहा है।सपा विधायक ने वित्तमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि देश के बड़े उधोपतियों पर टैक्स के दायरे बढ़ा कर उधोग धन्धे को नष्ट करने का काम कर रही है, टैक्स बढ़ाने से उधोग जगत में टैक्स चोरी की प्रवृत्ति बढ़ेगी जो कि न तो सरकार के लिए न ही देश की आर्थिक सेहत के लिए ठीक होगा।
मोदी सरकार देश के आमजन गरीबों, मजदूरों, किसानों,महिलाओं के लिए तमाम योजनाओं को अमल में लाकर धरातल पर काम कर रही, किन्तु टैक्स प्रतिशत को कम करने की बजाय जिस प्रकार से सरकार ने बड़े बिजनेसमैन, उधोगपतियों के लिए टैक्स परसेंटेज को बढ़ा दिया है उससे कहीं न कहीं निराशा व हताशा का माहौल न बन जाये उधोग धंधों को लेकर।उक्त प्रतिक्रिया प्रतापगढ़ के पूर्व सांसद हरिवंश सिंह ने देते हुए आगे कहा कि वित्तमंत्री को ये देखना होगा कि आज देश मे आर्थिक गतिविधिया पहले के मुक़ाबिल कमतर हुई है, सरकारी यो या निजी क्षेत्र सभी मे रोजगार के प्रतिशत बढ़ने की बजाय कम हो रहे है, नोटबन्दी,जीएसटी के बाद से नौकरिया बढ़ी नही बल्कि लोगो की नौकरी रोजगार कम हो गए है या समाप्त हो चले है।
पूर्व सांसद ने पीएम व वित्तमंत्री से आग्रह किया है कि गरीबों के हितार्थ सबकुछ करने चाहिए किन्तु देश को आर्थिक शक्ति,समृद्धशाली बनाने के लिए लोगो को खुशहाल व रोज़गार देने के लिए उधोगों को संरक्षण व सहूलियत भी देनी चाहिए।
मोदी सरकार ने इस बजट को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस तरह से बनाया है कि इससे सिर्फ़ पूंजीपतियों, उधोगपतियों को ही लाभ मिलेगा न कि गरीब,मजदूरों,किसानों,महिलाओं आमजन को।उक्त प्रतिक्रिया पूर्व बसपा नेता व समाजसेवी अशोक सिंह ने देते हुए आगे कहा कि बजट में सिर्फ़ हवाई क़िले बनांकर देश को सपना दिखाने का काम कर रही है मोदी सरकार,दो दो बार बहुमत की सरकार होने के बाद भी इनकी सरकार में सभी वर्ग परेशान है तो ग़रीब, मजदूर किसान मध्यमवर्गीय तबक़ा दो रोटी के लिए मोहताज होते जा रहे है।
2 Comments
Royal CBD
We stumbled over here from a different web page and thought I may as well check things
out. I like what I see so i am just following you. Look forward to going over your web page for a second time.
my blog: Royal CBD
Mukesh Seth
Sure always welcome