★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{बिग बी अमिताभ बच्चन बूढ़े के क़िरदार की शूटिंग में शामिल है आने वाली फ़िल्म गुलाबों सिताबो के लिए}
[लखनऊ में सुजीत सरकार के निर्देशन में जारी है शूटिंग जिसमे नायक का किरदार निभा रहे आयुष्मान खुराना]
(24 अक्टूबर 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी गुलाबों सिताबो)

♂÷बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की खासियत है कि वे जिस भी किरदार को निभाते हैं, उसी में रम जाते हैं। उनकी यही खूबी उन्हें बॉलीवुड का शहंशाह बनाती है। हाल ही में उन्हें रिक्शे की सवारी करते देखा गया, इस दौरान उन्हें कोई भी पहचान नहीं पाया लेकिन जब सच्चाई का पता चला तो हर कोई हैरान हो गया।

दरअसल, बिग-बी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ की शूटिंग में व्याप्त है। इस फिल्म में वे एक बुजुर्ग व्यक्ति का किरदार अदा कर रहे हैं। इस बीच उन्हें लखनऊ की सड़कों पर रिक्शा में सफर करते हुए देखा गया। इस दौरान उन्होंने मैले कपड़े पहन रखे थे और सिर पर टोपी और आंखों पर बड़ा सा चश्मा लगा रखा था।
अमिताभ बच्चन को बूढे व्यक्ति के गेटअप में देखकर पहली नजर में पहचान पाना काफी मुश्किल है। कुछ ऐसा ही लखनऊ के लोगों के साथ हुआ। लेकिन जब उन्हें असलियत का पता चला तो वे हैरान रह गए।
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब अमिताभ को लोगों ने इस लुक में देखा हो। इससे पहले उन्हें लखनऊ के चारबाग स्टैंड पर भी फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा गया। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी और हर कोई उनके इस लुक की तारीफ करते दिखा।
बता दें कि फिल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ में आयुष्मान खुराना भी लीड रोल में हैं। फिल्म को पीकू और विकी डोनर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके शुजीत सरकार निर्देशित कर रहे हैं। सिनेमाघरों में यह फिल्म 24 अप्रैल 2020 को रिलीज होगी।