★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
{नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष व मन्त्री स्वतन्त्र देव सिंह का स्वागत किया पार्टीजनो ने बाबतपुर हवाई अड्डे पर}

♂÷मंगलवार को नव नियुक्त बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं परिवहन मन्त्री स्वतंत्र देव सिंह का वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पर पार्टीजनों ने हर्षोल्लास के साथ उनका स्वागत कर शुभकामनाएं देते हुए माल्यार्पण किया।
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने कहा कि पार्टी की रीढ़ होते है कार्यकर्ता,बीजेपी के इस सफ़लतम दौर में बड़ा योगदान कार्यकर्ताओं की मेहनत का भी है।
इस मौके पर नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने वालो में प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यन्त गौतम,प्रदेश मंत्री शंकर गिरी, प्रदेश मंत्री संजय राय और क्षेत्रीय मंत्री भाजपा काशी क्षेत्र रामहित निषाद समेत तमाम भाजपायी नेता उपस्थित रहे।