★मुलायम सोनी★
★खुटहन(जौनपुर)★
{गन्दे पानी में ग्रामीण आवागमन को मजबूर,बार बार शिकायत के बावजूद भी कोई सुनवाई न होने से आक्रोशित है ग्रामीण}

♂÷खुटहन थाना क्षेत्र के मरहट गॉव में पाल बस्ती में विगत दिनों भारी बारिश के चलते पानी के ठहराव से पूरा गांव तालाब में तब्दील हो गया है। गॉव के कुछ दबंग लोग नालियों पर कब्जाकर पानी की निकासी नही होने दे रहे है। जिससे गांव का पानी निकल नही पा रहा हैं,ग्रामीण घुटने भर गन्दे पानी मे चलने को मजबूर है। पूरा गांव गुजरा की ताल की तरह तब्दील हो गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत की है।

गॉव के राकेश पाल ने इस संदर्भ में ऑनलाइन शिकायत किया था। उनका कहना है कि गांव में सरकारी नाली है जिससे पूरे गांव का पानी निकलता है लेकिन दबंगो ने नाली पर कब्जा कर लिया। जिससे बारिश के पानी की निकासी नही होने के कारण पानी जमकर गन्दे पानी वाला गुजर ताल में तब्दील हो चला है जिसके चलते पाल बस्ती में संक्रामक रोग फैलते जा रहे हैं। राकेश पाल ने स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
गॉव के राहुल कुमार,रामकेल कस्यप,संगीता देवी,अजय पाल,जौतू पात,जगदेव सुशील पाल आदि लोगो ने प्रशासन से मदद की मांग की है।